Jodhpur Painting Competition: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हमेशा परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए मन की बात में कुछ मंत्र साझा करते हैं. सोमवार को इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देशभर के सभी स्कूलों में किया गया है. यह आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा. देशभर के छात्रों की रचनात्मक और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए खासतौर से 23 जनवरी 2023 को देश की सभी स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम और पराक्रम दिवस पर आयोजन किये जा रहे हैं. देश के सभी युवा छात्र-छात्राओं को देश के महान नेता के जीवन से छात्रों को रूबरू कराते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.


छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देशभर के 500 अलग-अलग केंद्रीय विद्यालय में एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है.


50 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा


देशभर के सभी स्कूलों में 23 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी सीबीएसई स्कूलों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में भागीदारी के लिए उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी गई, पुस्तक पर आधारित परीक्षा योद्धा बनना है.


जोधपुर केंद्रीय विद्यालय एयरपोर्ट नंबर वन के प्रिंसिपल अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में देशभर से कुल 50 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जोधपुर जिले में दो नोडल केंद्र बनाए गए. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक संख्या 1 वायु सेना जोधपुर और केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या 2 सेना जोधपुर के नोडल केंद्र पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों की 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 20 विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय के शामिल थे. पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्वतंत्र सेनानियों राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर आधारित पुस्तक का एक सेट और एक प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक रामानंद शर्मा कला शिक्षक के थे.


ये भी पढ़ेंः


Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या, हर महीने हो रहा है इतना इजाफा