Jodhpur Crime News: जोधपुर शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. पुलिस की सख्ती भी अपराधियों के हौसले पस्त करने में नाकाम नजर आ रही हैं. हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए. सुनसान जंगली क्षेत्र में रात भर सर्च ऑपरेशन के शनिवार (5 अगस्त) की सुबह तक बदमाशों गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार (4 अगस्त) की रात मंडोर कृषि मंडी में एक मसाला व्यापारी से 7 लाख रुपए की लूट के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की कार्रवाई में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था. उसे बरामद कर लिया गया है.


मसाला व्यापारी से लूट की वारदात के बाद पुलिस लगातार शनिवार सुबह तक जंगल और खेतों में सर्च करती रही. इसके बाद तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगली क्षेत्र में बाहर निकलने के रास्तों पर नाकेबंदी की लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस की तीन जगह बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी. शनिवार सुबह तीनों लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. बदमाशों से रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया गया. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले धर्मेंद्र पुत्र खरताराम, मुकेश जाखड़ पुत्र ओमाराम, रणजीत पुत्र बाबूलाल सिंगड़ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


व्यापारी के हाथ से 7 लाख से भरा बैग छीन कर ले गए.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी अमृता दुहन ने बताया कि कृषि मंडी में गरम मसाले का बिजनेस करने वाले व्यापारी प्रेम बिड़ला शुक्रवार की रात अपनी मंडी की दुकान को बंद करके घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान मंडी से निकलने के दौरान भदवासिया पुलिया के पास बिना नंबर की बोलेरो में कुछ बदमाश नकाब पहने हुए आए. अचानक मसाला व्यापारी पर हमला बोल दिया. व्यापारी के हाथ से 7 लाख से भरा बैग छीन कर ले गए. बदमाशों ने मसाला व्यापारी के हाथ पर धारदार हथियार से वार किया. इसके चलते व्यापारी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात देने से पहले बदमाशों ने 3 दिन तक व्यापारी की रेकी की थी. मौका मिलते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. अब पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है.


जंगली क्षेत्र में रात भर किया गया सर्च
कृषि मंडी के गरम मसाला व्यापारी प्रेम बिडला पर जानलेवा हमले व लूट सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी पाबूपुरा इलाके की तरफ जाती नजर आई, तो पुलिस ने पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देखकर बदमाशों ने अपनी बोलेरो गाड़ी को झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गए. बदमाशों का पीछा करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान रात के अंधेरे और जंगली क्षेत्र होने के कारण रात भर सर्च किया गया. शनिवार सुबह तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा भट्टी कांड की जांच पुलिस के लिए बनी चुनौती, अब भंवरी देवी केस की ली जाएगी मदद