Jodhpur News: दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस थाना क्षेत्र के एक डेयरी व्यापारी के दो मासूम बच्चों का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाला शातिर अपराधी को जोधपुर पुलिस ने धर दबोचा है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के उपायुक्त भूषण यादव ने बताया कि दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले दो मासूम बच्चों का अपहरण उसी के रिश्तेदार ने करके 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. 


आज सुबह दिल्ली के एसीपी अरविंद यादव का जोधपुर बीएससी टीम के प्रभारी दिनेश डांगी के पास फोन आया और बताया गया कि एक युवक दो बच्चों का अपहरण कर बस से जोधपुर की ओर निकला है. सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस हरकत में आई और मात्र 2 घंटे में सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर सर्च शुरू किया गया.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम और कितना बढ़ गया पारा, जानिए अपने जिले का हर अपडेट


उसी दौरान एक युवक के साथ दो बच्चे नजर आए तो उनसे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच की तो उससे बच्चों के परिवार वालों को वॉइस मैसेज भेजे गए थे इसमें 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग बच्चों द्वारा कराई गई. साथ ही बच्चों ने कहा कि मम्मी, पापा रुपए दे दो वरना ये आज 12:00 बजे तक हमें मार देगा. शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ता पारिवारिक रिश्तेदारी होने के चलते बच्चों का अपहरण आसानी से कर ले आया.


शातिर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए तीन पैंट व तीन शर्ट अलग-अलग कलर के एक दूसरे के ऊपर पहन रखी थी जो वक्त और जरूरत के लिए अपनी पहचान छुपाने के लिए बदलता था और अपराधी ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा था. अपहरणकर्ता अभियुक्त के अपराधिक रिकार्ड का पता किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक