Rajasthan News: जोधपुर सहित देशभर में महिलाओं द्वारा घर में नौकरी मांग कर लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी घटनाएं भागलपुर में रहने वाली गैंग द्वारा की जाती है ऐसा कई बार खुलासा हो चुका है. जोधपुर पुलिस को शहर में कई घरों में नौकरी मांग कर घर का सामान लूट कर ले जाने की घटनाएं सामने आने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी दीगत आनंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर लूट की वारदात करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. भागलपुर से लुटेरी गैंग के सदस्य महिला व पुरुष को पकड़ा गया है. इस महिला चोर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने भागलपुर में कई दिनों तक कैंप में रहकर शिनाख्त की उसके बाद गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया.
यह हैं लूट का तरीका
पुलिस ने बताया कि भागलपुर में रहने वाले इस गैंग के सदस्य देशभर में अलग-अलग जगह गैंग बनाकर घूमते हैं. इस गैंग में चोरी की वारदात देने के लिए महिलाएं व छोटे बच्चों को सुरक्षा देने के लिए कुछ युवक भी साथ होते हैं. सबसे पहले यह ट्रेन या बस की सहायता से उस शहर में पहुंचते हैं और ऑटो रिक्शा वाले से सस्ते किराए में मिलने वाले मकान की तलाश करते हैं और वहां पर कमरा ले लेते हैं. उसके बाद आसपास के पॉश इलाके में जाकर काम मांगते हैं और जैसे ही कोई भी मकान मालकिन की बातों में आकर इन्हें काम पर रख लेता है तो उसके घर में ही हाथ साफ कर लेते हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक इस तरह की जोधपुर में कई वारदातें हुईं और उन वारदातों को देखते हुए पुलिस के सामने चोरी और लूट की वारदात एक जैसी प्रतीत होने पर पुलिस ने इस गैंग का पता लगाने के लिए टीम बनाई. इसके बाद पुलिस को इस गैंग के बारे में पता चला. फिर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आमजन से की अपील
पुलिस के द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि आप अपने घर में घर के काम के लिए नौकरानी या नौकर या चालक या अन्य किसी काम के लिए किसी को काम पर लगाते हैं तो उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट पुलिस से लेना जरूरी है. इस सर्टिफिकेट के बगैर आप किसी को नहीं लगाना है वरना किसी दुर्घटना से सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
सावधान! आपको भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन देने के नाम पर ठगा तो नहीं गया? 28 लोग गिरफ्तार
Chhattisgarh News: दवाई खरीदने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! नकली दवाओं को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा