Jodhpur News: साल 2021 अब समाप्ति की ओर है और साल 2022 के स्वागत में शहरवासी जुट चुके हैं लेकिन यह नए साल का जश्न कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाएं क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञ जता चुके हैं. कोरोना का संक्रमण फैल भी रहा है जिसके चलते जोधपुर के कई होटल रेस्टोरेंट जहां पर नए साल के जश्न की तैयारियां की गई हैं उनको पुलिस ने पाबंद किया है. पर्यटकों को देखते हुए ऐसी कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किये जाएंगे.


जोधपुर पुलिस कमिश्नर नियमों को लेकर सख्त


जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया कि 2 साल तक लोगों ने घर में ही नए साल की खुशियां मनाई. इस साल भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है वहीं दूसरी ओर नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. उसको लेकर हमने होटल, रेस्टोरेंट और जहां पर नए साल के जश्न के लिए बड़े कार्यक्रम रखे गए हैं उनको पाबंद किया है. 2 साल बाद जनता को लग रहा है कि इस बार जश्न धूमधाम से मनाए. इसे लेकर  हिदायत दी गई है कि आप अपना त्योहार खुशी से मनाएं लेकिन नियमों का पालन जरूर करें. जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है. मास्क लगाना जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजर का उपयोग करें. गाइडलाइन के तहत ही नए साल का जश्न मनाएं. क्योंकि ओमिक्रोन का भी खतरा बना हुआ है. आज से जोधपुर पुलिस शहर वासियों को हिदायत देने के लिए अभियान चलाएगी. लोगों में मास्क पहनने,  सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान रखने को लेकर बताया जाएगा.


नशे में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं  


उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान कई जगह शराब व अन्य नशे के कारण अप्रिय घटनाओं की सूचना आती है जैसे नशा करके गाड़ी चलाना या किसी को नुकसान पहुंचाना अगर ऐसा किया तो पुलिस आप पर कार्रवाई करेगी और नए साल का जश्न परिवार के साथ ही मनाएं अगर आप सड़कों पर शराब के नशे में या हुड़दंग करते नजर आए तो चप्पे -चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी और आपका नया साल हवालात में होगा.


इसे भी पढ़ें :


Omicron in Rajasthan: राजस्थान में ओमिक्रोन के 23 नये केस, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप


Rajasthan News: पुलिसकर्मियों द्वारा फंसाए गए बुज़ुर्ग को राजस्थान मानवाधिकार ने की 5 लाख मुआवजा देने की सिफारिश