Illegal arms smuggling cases: जोधपुर (Jodhpur )जिले में अवैध हथियारों की तस्करी (Smuggling) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस लगातार अवैध हथियारों (Illegal Weapons) को लेकर कार्रवाई कर रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट भगत की कोठी थाना पुलिस (Police) और जिला विशेष टीम पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई कर थाने के सामने गुरुवार को कार से 15 देसी पिस्तौल और तीस जिंदा कारतूस जब्त किया. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी यह हथियार मध्यप्रदेश में धार से खरीदकर लाए थे और जोधपुर में बेचने की फिराक में थे.


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि जोधपुर में कुछ युवकों के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की सूचना मिली. वो इस हथियार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे. भगत की कोठी थाने के एएसआइ चंचल प्रकाश की सूचना पर साइबर सेल के हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि इनसे मिले सुराग के आधार पर डीएसटी और भगत की कोठी थाना पुलिस ने थाने के सामने से निकल रही संदिग्ध कार रोक ली. उसमें सवार चार युवक पुलिस को देख घबरा गए. कार की तलाशी लेने पर 15 देसी पिस्तौल व तीस जिंदा कारतूस मिले.


सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया


आरोप की पहचान फलोदी के नयापुरा में मालियों का बास निवासी जितेन्द्र 20 पुत्र बुद्धलाल, फलोदी में खारा के दयासागर में नगाणियों की ढाणी निवासी अरविंद 20 पुत्र मदनलाल बिश्नोई के रूप में हुई. बाकी दो आरोपी में से एक खारा के पास गोकलगढ़ निवासी मेहराम उर्फ महेश 20 पुत्र मलूराम बिश्नोई और दूसरा बाप थानान्तर्गत राणेरी हाल फलोदी में राजीव कॉलोनी निवासी चन्द्रभान 19 पुत्र रतनाराम बिश्नोई के रूप में की गई. सभी आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उनकी कार को भी जब्त किया गया. कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार और शैतानसिंह, हेड कांस्टेबल बजरंगसिंह, कांस्टेबल फरसाराम, दिनेश, बलवीर, सुनील और सुरेश शामिल थे.


धार से खरीदकर लाए थे हथियार


पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मध्यप्रदेश के धार से 14-14 हजार रुपए में अवैध हथियार खरीदे थे. वे इस हथियार को जोधपुर शहर और आस-पास के क्षेत्र में बदमाशों को डबल कीमत पर बेचने की फिराक में थे. आरोपियों ने पहले भी हथियार सप्लाई किए हैं. इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.


Jodhpur News: राजस्थान में नहीं थम रहे पेपर लीक के मामले, अब जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में आउट हुआ पेपर


Jaipur Woman Death Case: उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी फरार