Jodhpur News: भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में जोधपुर पुलिस, लोगों से भ्रामक संदेशों से दूर रहने की अपील की
Jodhpur Police: भारतीय सेनाओं में अग्रिवीरों की भर्ती को लेकर चल रहे देश भर में विरोध को देखते हुए एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. जिसमें सोमवार को भारत बंद का आहृवान किया गया.
Bharat Bandh News: जोधपुर भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम में देश की तीनों सेनाओं में अग्रिवीरों की भर्ती को लेकर विरोध का स्वर देश के कई स्थानों पर अब भी बना हुआ है. जोधपुर शहर में कमिश्ररेट पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया है. भारत बंद के भ्रामक संदेश के बावजूद शहर में आज पुलिस अलर्ट रही. कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा किया गया था. हालांकि शहर बिना रोकटोक से गतिशील रहा. कोई बंद या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. कमिश्ररेट पुलिस ने दो दिन पहले ही भ्रामक संदेशों से दूर रहने की अपील आमजन से की थी. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को तैनात देखा गया.
पुलिस की भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील
बता दें कि भारतीय सेनाओं में अग्रिवीरों की भर्ती को लेकर चल रहे देश भर में विरोध को देखते हुए एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. जिसमें सोमवार को भारत बंद का आहृवान किया गया. जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इस संदेश को भ्रामक बताते हुए आमजन से इससे दूर रहने की अपील की थी. रविवार रात को ही पुलिस के आलाधिकारियों ने इस भ्रामक संदेश के बावजूद बैठक कर पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा था.
Bharat Band: भारत बंद को लेकर अजमेर प्रशासन अलर्ट, पूरे जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए
शहर में पुलिस अलर्ट
आज सुबह शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा, तो वहीं पुलिस की तरफ से गश्त भी बढ़ा दी गई. शहर निर्बाध रूप से गतिशील बना हुआ है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. अग्रिवीरों के एकत्र होने वाले स्थानों पर पुलिस पहले से ही निगाह रखे हुए है. पुलिस ने पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया है.