Rajasthan News: जोधपुर (Jodhpur) पुलिस एक चोरी की कार और चोर की तलाशी में मंगलवार को सिटी होम अपार्टमेंट के एक विला में दबिश के लिए पहुंची. वहां युवक तो नहीं मिला, लेकिन तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से 9.8 किलो डोडा चूरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. वहीं पुलिस जिस कार की तलाश में वहां पहुंची थी, वो कार उसे कार अन्य क्षेत्र में लावारिस पड़ी मिली.
पुलिस तब और चौंक गई, जब उसे पता चला कि इन मादक पदार्थों की तस्करी हिमाचल और पंजाब से आई दो युवतियां करती हैं. हालांकि, दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विवेक नगर पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि, अजमेर से तीन दिन पहले एक लग्जरी कार चोरी हुई थी. वो लग्जरी कार शातिर चोर मनीष सोलंकी ने चुराई थी. पुलिस को जानकारी मिली कि वो सिटी होम के एक विला में मौजूद है.
विवेक नगर पुलिस थानाधिकारी ने आगे बताया कि इस पर विवेक नगर पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां चोर मनीष सोलंकी नहीं मिला. मनीष पकड़ में नहीं आया, लेकिन जिस कार की तलाश में पुलिस सिटी होम के विला पहुंची थी वो कार अन्य क्षेत्र में लावारिस पड़ी मिली. जिसे अजमेर पुलिस को सपुर्द कर दिया गया. मनीष सोलंकी आदतन चोर हैं. उसके खिलाफ वाहन चोरी के अनेकों मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस को सिटी होम स्थित विला की तलाशी में 9.8 किलो डोडा चुरा मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में किया मामला दर्ज
थानाधिकारी ने बताया कि, डोडा चुरा बेचने के लिए लोई 1-1 किलो के पैकेट बनाए हुए थे. इस केस में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी रांची स्याल और पंजाब के अमृतसर निवासी राबिया को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि, पूछताछ में पता चला की नौकरी की तलाश में दोनों युवतियां एक महीने पहले जोधपुर आई थीं. यहां पर पहुंचने के बाद दोनों कुछ बदमाशों के सम्पर्क में आ गईं.
विवेक नगर पुलिस थानाधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि, इसके बाद सिटी होम में पांच हजार रुपयों में किराये पर लिए गए विला में कुछ युवकों का आना-जाना शुरू हो गया. नौकरी नहीं मिलने पर युवकों ने दोनों युवतियों को डोडा चूरा बेचने की सलाह दी. फिर दोनों ही युवतियों ने डोडा चूरा बेचना शुरू कर दिया. युवतियों ने पुलिस को दो युवकों का नाम बताया है, जिन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-Bharatpur News: ऑपरेशन अरावली से खनन माफियाओं में हड़कंप, 5 करोड़ की सामग्री के साथ 63 लोग गिरफ्तार