Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में मोबाइल चोरी व गुम होने के बढ़ते मामलों की रोकथाम और मोबाइल रिकवरी के लिए अभियान चलाया गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन पर  पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजेश कुमार यादव के सुपरविजन में यह अभियान चला गया. जिसमें जोधपुर पश्चिम साइबर सेल द्वारा CEIR पोर्टल की मदद से खोए हुए 100 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. इन मोबाइल फोन की कीमतें करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.  


चोरी और खोये हुए 100 मोबाइल फोन बरामद
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के पुलिस थाना बासनी, सरदारपुरा, प्रताप नगर, सूरसागर, देव नगर, कुड़ी भगतासनी, झंवर, विवेक विहार पुलिस थानों में खोए हुए मोबाइलों में नई सिम की संपर्क में आने की जानकारी कायर पोर्टल आई एम आई के आधार पर मिलने पर साइबर सेल एवं थानों द्वारा खोए हुए 100 मोबाइलों की तलाश की गई. इस कार्रवाई के दौरान खोए हुए 100 मोबाइल बरामद किए गए हैं जो कि उन लोगों को लौटाए जाएंगे जिसके ये मोबाइल खो गए थे. 


डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने आमजन को मोबाइल खो जाने पर क्या करना चाहिए वो समझाया है. उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन चोरी होने या खोने पर तुरंत बाद CEIR पोर्टल पर मोबाईल ब्लॉक करें.


CEIR पर मोबाईल ब्लॉक कैसे करें?
• सबसे पहले मोबाईल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराये.
• मिसिंग रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने/स्वंय या ई-मित्र पर जाकर या पुलिस वेब पोर्टल (https://www.police.rajasthan.gov.in) पर lost articles report के ऑपशन पर जाकर ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं.
• खोये हुए मोबाइल नंबर की नई सिम मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें.
• CEIR (https://www.ceir.gov.in) के होमपेज पर जाकर Block Stolen / Lost Mobile के ऑप्शन का चयन करें.
• मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को step by step फिल करें.
• मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज करवाई है कि प्रति अपलोड करें.
• मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को सब्मिट करें और प्राप्त Request Id को सुरक्षित रखें।
• जैसे ही खोया/चोरी हुआ मोबाईल फोन उपकरण नए मोबाईल नंबर के संपर्क में आएगा, तो वो नंबर Traceability report में दर्ज हो जाएगा.
• यह Traceability report पुलिस को उपलब्ध होगी और आप भी Request Id से Check request status के ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं.
• खोया हुआ मोबाईल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर Un-Block Found Mobile के ऑप्शन का चयन करें और मोबाईल को Un-Block कर काम में लेवें.