Jodhpur News Today: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट ने चोरी और गुम हुए मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया गया.  इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 195 मोबाइल बरामद किए हैं.  जिनकी बाजार कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. 


इससे पहले 7 जून को भी जोधपुर ने 100 मोबाइल फोन बरामद किया था और फिर उन्हें उनके मालिकों को दे दिया था. हालिया अभियान जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट डीसीपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में चलाया गया. 


60 लाख की मोबाइल बरामद
डीसीपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 195 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. इससे पहले भी 7 जून को 100 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर परिवारों को सौंप दिए गए थे.


डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिले की साइबर सेल टीम ने साथ मिलकर चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए विशेष एंटीवायरस अभियान चलाया, इस अभियान के तहत चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन में नई सिम डालने पर मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस हो गई.


बीते 8 माह की शिकायतों पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, उसके बाद मोबाइल ट्रेस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मोबाइल को ढूंढ निकाला. जिनकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. गुम और चोरी हुए मोबाइल को लेकर CEIR पोर्टल पर परिवादी की शिकायत दर्ज हो चुकी थी. इसलिए करीब आठ माह की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है.


पुलिस ने की ये अपील
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आमजन से अपील है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर CEIR पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक करने की कार्रवाई करने की अपील की है.
 
पुलिस के एंटीवायरस ऑपरेशन के तहत चोरी और गुम हुए 195 मोबाइल फोन बरामद किया गया है, लेकिन इस पूरी कार्रवाई में ना कोई गिरफ्तारी हुई ना ही किसी को पाबंद किया गया. 


ये भी पढ़ें: रोज-रोज के विवाद से तंग आकर 2 बच्चों सहित कुएं में कूदी महिला, तीनों की दर्दनाक मौत