Jodhpur Police News: जोधपुर ग्रामीण पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त नजर आ रही है.टॉप-10 लिस्ट के अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के द्वारा नए फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले के प्रमुख अपराधियों की इनाम की नई लिस्ट जारी की गई है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नए पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खली गई है. इनमें प्रेम सिंह भेड़, सुरेश डूडी, मंगल सिंह, रामनिवास जाट और सुरेश नोखड़ा शामिल हैं. वही 6 आरोपियों पर इनाम की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है.


क्या कहा है पुलिस का


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है.इस योजना के तहत अपराधियों की संपत्ति की भी सूची पुलिस तैयार कर रही है. इसके अलावा इनकी फरारी के दौरान अपने ठिकानों पर शरण देने वालों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि आदतन अपराधियों के संबंध में जानकारी होने पर सोशल मीडिया या अन्य साधनों के माध्यम से सूचित कर सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने रोहित गोदारा पुत्र संतराम स्वामी निवासी कपूरीसर पुलिस थाना कालू, जिला बीकानेर पर एक लाख रुपये का राज्य स्तरीय इनाम घोषित किया गया है.


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जिले के टॉप इनामी अपराधियों की सूची जारी की है. इसमें शामिल बदमाशों के नाम ये हैं. 



  1. विशनाराम विश्नोई उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहन राम विश्नोई निवासी जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जोधपुर पर 40 हजार रुपये का इनाम रेंज स्तरीय घोषित किया गया है.

  2. ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी सुण्डानगर जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट. इनाम 25 हजार रुपये.

  3. सोहन उर्फ सोहनलाल पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी सुण्डानगर जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट. इनाम 25 हजार रुपये.

  4. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम विश्नोई निवासी प्लॉट न 118 विष्णुनगर, बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जोधपुर. 25 हजार रुपये का. 

  5. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम विश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट जोधपुर. 25 हजार रुपये का. 

  6. महिपाल मगरा पुत्र श्री जगमालराम साल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण. 25 हजार रुपये. 

  7. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर. 25 हजार रुपये.

  8. मोहम्मद शरीफ उर्फ मोहम्मद शफी उर्फ मोहम्मद शफा पुत्र श्री रमजान मुसलमान निवासी बैगटी कला पुलिस थाना फलोदी 10 हजार रुपये. 

  9. भूपेंद्र उर्फ भूटा पुत्र भवंराराम विश्नोई निवासी जोलियाली थाना झवंर. इनाम 19 हजार रुपये.


अन्य इनामी और वांछित अपराधी 



  1. अनिल पुत्र रतनाराम जाट निवासी भाण्डु पुलिस थाना शेरगढ. इनाम 10 हजार रुपये.

  2. मुकेश पुत्र हरूराम निवासी बंेदो का बेरा पुलिस थाना मतौडा. इनाम 5 हजार रुपये.

  3. भंवराराम पुत्र जीयाराम जाट निवासी सुवालिया पुलिस थाना शेरगढ. इनाम पांच हजार रुपये. 

  4. अरुण पुत्र गुदड़राम सिरवी निवासी भावी पुलिस थाना बिलाड़ा. इनाम पांच हजार रुपये. 

  5. रामलाल उर्फ रामसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी छान का खेड़ा जिला झालावाड़. इनाम पांच हजार रुपये. 

  6. अशोक पुत्र मोहनलाल विश्नोई निवासी नान्दिया प्रभावती पुलिस थाना भोपालगढ़. इनाम पांच हजार रुपये. 

  7. सुभाष पुत्र बल्लाराम विश्नोई निवासी बिराणी थाना भोपालगढ़. इनाम पांच हजार रुपये. 

  8. समुन्द्रलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी दयासागर खारा थाना फलोदी जोधपुर. इनाम पांच हजार रुपये. 

  9. पिन्टू उर्फ अनिल पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी ढ़ाको की ढ़ाणी कारपड़ा जोधपुर. इनाम पांच हजार रुपये.

  10. सावर पुत्र मिश्रीलाल विश्नोई निवासी खारिया मीठापुर थाना बिलाड़ा जोधपुर. इनाम पांच हजार रुपये. 


ये भी पढ़ें


Rajastha News: एयरपोर्ट की तरह बनेगा जोधपुर का रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे शिलान्यास