Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन व डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव के द्वारा पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने के लिए निर्देशित किया गया. उदयमंदिर पुलिस थाने से मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी सप्लायर को 12 साल बाद के गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है. लंबे समय से पुलिस को इस मादक पदार्थ तस्कर की तलाश थी. यह साल 2010 से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस एमपी तक गई और ग्राहक बनकर संपर्क साधा, आखिरकार मादक पदार्थों के तस्कर को 12 साल के बाद दबोचा लिया.
आरोपी 12 वर्ष से फरार चल रहा था
उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि साल 2010 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में अफीम सप्लायर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के वायड़ी नगर थानान्तर्गत भरड़ावद निवासी कासिम गहलोद उर्फ काछम पुत्र नूर मोहम्मद अजमेरी एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया था. मादक पदार्थ के सप्लायर कासिम उर्फ कासम को पकड़ने के लिए कई बार पुलिस टीमों का गठन किया गया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.
पुलिस ने वांछित आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया. टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए वांछित मादक पदार्थ सप्लायर के मोबाइल नंबरों का ट्रेस करने के साथ ही उसके ठिकाने का पता लगाकर उससे संपर्क साधा और अफीम खरीदने के लिए पुलिस टीम ग्राहक बन गई, आखिरकार पुलिस टीम ने उसे मंदसौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-