Jodhpur Police Action On Drugs: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई व डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं. जोधपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पुलिस की सख्ती अधिक बढ़ जाने से अब तस्करों ने मादक पदार्थों की खेती करना शुरू कर दिया है. जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) को एक मुखबिर ने सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. अफीम की खेती करना गैर कानूनी है लेकिन कुछ लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए अफीम की खेती करने से भी नहीं रुक रहे हैं.
7354 अफीम के पौधे किये गये बरामद
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी कुलभूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 12.02.2022 को माडिण्याई खुर्द सरहद से अभियुक्त लाबुराम उर्फ शिव पुत्र पोकरराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी माण्डियाई कलां हाल स्वयं के खेत माण्डियाई खुर्द पुलिस थाना मथानिया जोधपुर के कृषि भूमि पर बोयी हुई अवैध अफीम की खेती का पता लगाया जाकर बोये हुये 7354 अवैध अफीम के पौधे बरामद किये जाकर प्रकरण अंतर्गत धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कैलाशदान चारण थानाधिकारी पुलिस थाना करवड जोधपुर पूर्व के हवाले कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-