Jodhpur Crime News: आदतन अपराधी और बदमाशों पर अब होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बनाया नया फॉर्मूला
Jodhpur Crime News: जोधपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने नए आदेश जारी किए है. जिसके अनुसार पुलिस कर्मी सादी वर्दी में पैदल जनता के बीच गश्त करेंगे.
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले कुछ वक्त से अपराध और अपराधियों के हौसलें काफी बुलंद होते जा रहे है. अपराधी यहां दिनदहाड़े कभी बैंक में डकैती डालते है, तो कभी एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जा रहे है. इतना ही नहीं शहर से कई मकानों और व्यापारियों से लूट की घटना भी सामने आ चुकी है. वहीं अब इन सभी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने एक नया आदेश जारी किया है.
जनता के बीच सादी वर्दी में रहेंगे पुलिस कर्मचारी
इस आदेश के अनुसार सभी थाना अधिकारी और पुलिस कर्मचारी अधिक से अधिक वक्त तक आम जनता के बीच रहेंगे और पैदल गस्त लगाएंगे. ये सभी पुलिस कर्मचारी सादी वर्दी में जनता के बीच मौजूद रहेंगे,जिससे आदतन अपराधी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम दे तो उसे तुरंत ही रोका जा सके. इसके साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए नाकाबंदी, संदिग्ध लोगों की जांच और धरपकड़ के आदेश भी दिए गए हैं.
पुलिस कर्मचारियों को दिया गया अलग-अलग टास्क
आदेश के अनुसार आदतन अपराधी और हिस्ट्रीचीटर पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को अलग-अलग टास्क भी दिया गया है. जिससे शहर में किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधि ना हो पाए. आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर कोई थानाधकारी जो आम जनता के बीच है और वहां से निकल रहे हैं तो उन्हें पहले वायरलेस पर मैसेज देकर निकलने की सूचना देनी होगी.
ये भी पढ़ें-
साल का आखिरी महीना, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार से जुड़ी अब आई है ये बड़ी खबर