Jodhpur News: त्योहारों के मौसम में फलों के दामों में उछाल, जानें क्या है वजह?
नवरात्रि और रमजान के त्यौहार के दौरान जोधपुर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम का असर अब फलों पर भी पड़ने लगा है. जानिए क्या है इसकी कीमत.
Rajasthan News: देश में लोग नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. वहीं रमजान का महीना भी शुरू हो चुका है. इस दौरान बाजार में फलों की मांग बढ़ जाती है. इस बार फलों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर फलों की कीमतें आसमान को छू रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ ही हर चीज की कीमतें बढ़ रही है. जोधपुर के बाजारों में फलों की कीमतें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
आसमान छू रही कीमत
जोधपुर के होलसेल और रिटेल व्यापारियों की बात करें तो फलों की कीमतें इस बार आसमान छू रही है. लेकिन इन दिनों डिमांड बढ़ रही है. पीछे से माल थोड़ा कम आ रहा है जिसके चलते कीमतें आसमान छू रही है. जोधपुर के ग्रीन एंड फ्रेश शोरूम के मैनेजर पुरुषोत्तम ने बताया कि बाजार में कीमतें लगातार बढ़ रही है. खासतौर से नवरात्रि और रमजान के महीने के चलते बाजार में डिमांड भी बढ़ रही है. आज की कीमत यह है और कल का कुछ कहा नहीं जा सकता.
करौली हिंसा को लेकर BJP पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, जानें किसे कहा ये आग लगाने आते हैं
क्या है फलों की कीमत
इंपोर्टेड अंगूर ₹450 किलो, सेव ₹280 किलो, आलूबुखारा ₹380 किलो, ऑरेंज ₹160 किलो, ग्रीन एप्पल ₹240 किलो, रेड एप्पल ₹280 किलो, आम ₹450 किलो, नारंगी ₹90 किलो, तरबूज ₹28 किलो, अनार ₹160 किलो, अनानास 100 रुपए प्रति पीस और खरबूजा ₹100 किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहा है. व्यापारियों की मानें तो इस बार फलों सहित अन्य चीजें भी बहुत महंगी हुई है. पेट्रोल-डीजल की महंगाई के साथ लगातार इनकी भी कीमतें बढ़ रही है. वहीं ये नवरात्रि और रमजान का महीना चल रहा है. डिमांड बढ़ने के चलते माल की शॉर्टेज के साथ ही कीमत लगातार बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: जोधपुर के बाजारों में बादाम से महंगा बिक रहा है नींबू...आगे आप खुद पढ़ें