Jodhpur: मरीज की मौत के बाद 36 कौम का प्रदर्शन, परिजनों की मांग के आगे नहीं झुके डॉक्टर, बोले- बंद हो मौताणा प्रथा
उनका कहना है कि मांग पूरी होने पर ही धरने से हटा जाएगा. परिजनों की मांग के खिलाफ निजी अस्पताल के मालिकों ने बैठक बुलाई. मीटिंग में फैसला लिया गया कि मरीजों की मौत पर अवैध वसूली बंद की जाए.
![Jodhpur: मरीज की मौत के बाद 36 कौम का प्रदर्शन, परिजनों की मांग के आगे नहीं झुके डॉक्टर, बोले- बंद हो मौताणा प्रथा Jodhpur protest after patient death doctors did not accept demands of family members ANN Jodhpur: मरीज की मौत के बाद 36 कौम का प्रदर्शन, परिजनों की मांग के आगे नहीं झुके डॉक्टर, बोले- बंद हो मौताणा प्रथा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/c13337a96b55055e3a99d0795baf385f1663068496294211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: जोधपुर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. आरोप है कि नहर रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में बीपीएल परिवार से 8 लाख रुपए इलाज के नाम पर वसूले गए. भाटेलाई पुरोहितान के रहने वाले 65 वर्षीय भैरूसिंह इंदा को हार्ट में तकलीफ की वजह से 24 अगस्त को कृष्णा हॉस्पिटल लाया गया था. मरीज की 11 सितंबर रात 8.30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों संग 36 कौम के लोग विरोध जताते हुए धरना पर बैठ गए. धरने पर बैठे परिजनों की मांग है कि डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए और 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक आदमी को नौकरी दी जाए.
परिजनों की मांग का निजी अस्पताल एसोसिएशन ने किया विरोध
उनका कहना है कि मांग पूरी होने पर ही धरने से हटा जाएगा. परिजनों की मांग के खिलाफ निजी अस्पताल के मालिकों ने बैठक बुलाई. मीटिंग में फैसला लिया गया कि मरीजों की मौत पर अवैध वसूली बंद की जाए. निजी अस्पताल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के खिलाफ मौताणा प्रथा शुरू हो गई है. उन्होंने मौताणा प्रथा को बंद करने की मांग की. डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने कहा कि आज से सभी निजी अस्पतालों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Baran News: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज ने तोड़ा दम, फिर शव ले जाने के लिए भी नहीं मिली गाड़ी
दो दिन पहले ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने किया था हंगामा
डॉक्टर जैन ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही सरकार के विधायक धरने पर बैठ गए थे और हम लोगों से अवैध वसूली की गई. हम गलत हैं तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. हमने सभी दस्तावेज सबके सामने रख दिए. सभी लोगों ने कहा कि आप गलत नहीं हैं. दो दिन पहले ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर के निजी अस्पताल में समर्थकों के साथ पहुंचीं और हंगामा किया. विधायक किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं थीं. अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने खूब समझाया. लेकिन किसी की बात नहीं मानी. आखिरकार हम लोगों पर दबाव बनाया गया और एसोसिएशन ने रुपए दिए. अब तो एक हॉस्पिटल के बाद जैसे लगातार अलग-अलग हॉस्पिटल में मौताणा प्रथा लागू की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)