Jodhpur: जनसुनवाई में शख्स की चेतावनी- 'कब्रिस्तान से नहीं हटा अतिक्रमण, तो जुमे की नमाज के बाद...'
Rajasthan News: जोधपुर जिला प्रशासन के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया है. इस जनसुनवाई में सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
![Jodhpur: जनसुनवाई में शख्स की चेतावनी- 'कब्रिस्तान से नहीं हटा अतिक्रमण, तो जुमे की नमाज के बाद...' Jodhpur Qabristan Bachao Sangharsh Samiti President Warns of Self Immolation at Public Hearing ANN Jodhpur: जनसुनवाई में शख्स की चेतावनी- 'कब्रिस्तान से नहीं हटा अतिक्रमण, तो जुमे की नमाज के बाद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/cfe2cc31a72ced66bf7f5c10b363e2001678980765485584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिला प्रशासन के द्वारा आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम.एल नेहरा जन सुनवाई कर रहे थे. उस दौरान 'कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति' के अध्यक्ष मोइनुद्दीन खान ओवैसी कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त करने की शिकायत लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जोधपुर के कई कब्रिस्तान कब्रों सहित गायब हो चुके हैं. प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
इतना कहते ही जनसुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहरा और जनसुनवाई में पहुंचे परिवादी के बीच बहस शुरू हो गई. बहस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अतिरिक्त जिला कलेक्टर साफ कहते नजर आ रहे हैं कि पुलिस जाप्ता देगी उसके बाद ही कब्रिस्तान से अतिक्रमण को खाली करवाया जाएगा. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. कब्रिस्तान की जमीन के लिए वक्फ बोर्ड है.ृ चिंता करने के लिए.
2011 से कर रहे हैं ये मांग
जिला कलेक्टर के सभागार में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोइनुद्दीन खान ओवैसी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के सामने प्रशासन की और से कार्रवाई नहीं किए जाने का विरोध जताया और कहा कि कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की मांग साल 2011 से मांग कर रहा हूं. बार-बार मुझे आश्वासन दिया जा रहा है. मीठी गोलियां देते हैं.
उन्होंने कहा कि पहले एक बार भूख हड़ताल की थी. उस दौरान मुझे जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की ओर से 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. उसके बाद से आज तक मुझे गोली दी जा रही है. अब मैं अपने पैरों से अपाहिज हो चुका हूं. उसके बावजूद आज में प्रशासन को चेतावनी देने आया हूं कि अगर आपने कोई कार्रवाई नहीं की तो शुक्रवार को नमाज के बाद कलेक्टर कार्यालय के सामने आकर आत्मदाह करूंगा.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर के साथ हुई बहस
जोधपुर जिला प्रशासन के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया है. इस जनसुनवाई में सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जनसुनवाई में पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण भी किया गया. कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा के बीच बोलने के तरीके को लेकर बहस छिड़ गई.
उसका वीडियो वायरल हो रहा है. कब्रिस्तान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने के लिए यह संस्था काम करती है. जोधपुर के कई कब्रिस्तान में अतिक्रमण हो चुके हैं. ऐसे कई कब्रिस्तान हैं, जहां पर कब्रों सहित कब्रिस्तान अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सड़कों पर लगे BJP विधायक के पोस्टर, लिखा है- 'मेरा मानसिक संतुलन खराब...', जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)