Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 2,247 करोड़ की रिकॉर्ड सलाना कमाई से नए आयाम स्थापित किए है. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए आज तक के सभी मदों से 2247.86 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. यह पिछले साल की आय 2,177 करोड़ रुपये की तुलना में 3.19 प्रतिशत ज्यादा है.
जोधपुर मंडल की वार्षिक कमाई का आकलन पीइआई पैरामीटर की दृष्टि से करें, तो मंडल ने एक रुपये कमाने के लिए 71.79 पैसे खर्च किए, यानी सभी पदों में पर्याप्त खर्च के बाद हर एक रुपये पर 28.11 पैसे बचाए गए हैं.
डीआरएम ने क्या कहा?
डीआरएम जोधपुर पंकज कुमार सिंह ने आगे बताया कि कमाई की दृष्टि से तो जोधपुर मंडल ने अपने प्रमुख लक्ष्य तो पूरे किए ही है. इसके साथ ही जोधपुर रेल मंडल ने रेलवे की ढांचागत आधुनिकरण की दिशा में रेल दोहरीकरण, विद्युतीकरण, अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पूर्ण विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गति देने का भी सकारात्मक प्रयास किया है.
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सैनी ने बताया कि जोधपुर मंडल को 2023-24 के वित्तीय वर्ष के दौरान 2,247 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. इसमें माल भाड़ा से 1210.02 का राजस्व प्राप्त किया है. वहीं यात्रियों से 741.15 करोड़ रुपये, कोचिंग मद से 97.74 करोड़ रुपये और अन्य स्रोतों से 202.28 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है. उन्होंने बताया कि अन्य स्रोतों से अर्जित राजस्व 202.28 करोड़ रुपये जोधपुर मंडल के इतिहास में अब तक का सबसे सर्वाधिक है.
डीआरएम पंकज कुमार सिंह का कहना है कि जोधपुर रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मेहनत निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए मंडल को बुलंदियों तक पहुंचाया है. हमने माल लदान, यात्री, कोचिंग, टिकट चेकिंग, पार्सल अन्य स्रोतों से उल्लेखनीय राजस्व अर्जित कर भारतीय रेलवे के विकास में योगदान दिया है. साथ ही आने वाले समय में यात्री सुविधाओं को उन्नयन और अनुरक्षण पर पूरा फोकस रहेगा.
यह भी पढ़ें: 'चुनाव परिणाम बाद मुंह दिखाने में भी...', बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का अशोक गहलोत पर हमला