(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार! कई गाड़ियां रद्द, कुछ के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है. जोधपुर मंडल जलभराव की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कईयों के रूट में बदलाव किया है.
Rajasthan Train News: राजस्थान में हुई भारी बारिश के बाद रेलवे यातायात पर बड़ा असर पड़ा है. लगातार मूसलाधार बारिश से दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है. जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड खारा-मारवाड बीठडी और फलौदी-मलार के बीच जलभराव की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस मामले की जानाकरी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी.
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 7 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 8 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 7 अगस्तको रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर-भीलड़ी रेलसेवा 7 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर रेलसेवा 7 अगस्त को रद्द रहेगी.
जबकि गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 7 अगस्त और गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 7 अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से संचालित होगी और यह रेलसेवा जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. ऐसे में राजस्थान से बाहर जाने वाले लाखों यात्रियों पर असर पड़ने वाला है.
इन ट्रेनों के बदले रास्ते
गाड़ी संख्या 19055 वलसाड-जोधपुर रेलसेवा 6 अगस्त को वलसाड से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित हुई.
गाड़ी संख्या 16508, बेंगलुरु-जोधपुर रेलसेवा 5 अगस्त को बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित हुई.
गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा 6 अगस्त को पुणे से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित हुई.
गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा 7 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 6 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित हुई.
गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 7 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी.
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा केरला-पाली सेक्शन पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बाधित सेक्शन में डूबी रेल पटरियों का पानी की निकासी के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से प्रयास जारी है. ताकि रेलवे निर्धारित समय पर गाड़ियों का संचालन किया जा सके.