Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में सावन के दूसरे सोमवार की शाम 7 बजे से शुरू हुई बारिश अब जानलेवा हो गई है. इस बारिश के पानी ने जान लेना शुरू कर दिया है. 4 बच्चों सहित 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में सगे भाई-बहन शामिल हैं. ये घटनाएं बावड़ी और बेरी गंगा में हुईं हैं. सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह 10 बजे तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.


बह गए पांव फिसलने से
एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में बहने वाले बेरी गंगा में हुई बारिश के बीच झरने का आनंद लेने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान झरने के बहाव क्षेत्र में बैठकर नहाते समय जोधपुर जिले के मथानिया के रहने वाले 3 दोस्त पानी में पाव फिसलने से बह गए. इसमें से दो तैरकर बाहर निकल गए लेकिन एक 19 वर्षीय जितेन्द्र गहरे पानी में झाड़ियों में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. 


एक किलोमीटर आगे मिला शव
एसीपी ने आगे बताया, वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गया था. उसे बहता देख उसके दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगे. कुछ युवक उसे बचाने के लिए पानी में भी उतरे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बाद में पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे जितेन्द्र का शव झाड़ियों में अटका हुआ मिला.


Rajasthan Rains: जोधपुर में आज भी बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने दिए ये आदेश


एक को बचाया गया
वहीं बावड़ी कस्बे के गोविन्दपुरा गांव स्थित गवारियों की ढाणी में मिट्‌टी के अवैध खनन के कारण गहरे गड्‌ढे बने हैं. दो दिन हुई तेज बारिश के कारण इन गड्‌ढों में पानी भर गया. मंगलवार दोपहर पास की बस्ती के 5 बच्चे यहां नहाने चले गए थे. पानी में उतरते ही पांचों डूबने लगे. बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे. पास ही खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों की पुकार सुनी. वह फौरन बच्चों की ओर दौड़ा, तब तक कुछ और लोग वहां पहुंच गए. कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी. एक व्यक्ति ने पानी में डूब रही 11 वर्षीय गेंदा पुत्री प्रकाशराम को बचा लिया. उनके साथ पानी में उतरे अन्य 4 बच्चे डूब गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


दो सगे भाई बहन
पानी से निकालकर सबको बावड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में अनिता (15) पुत्री हीराराम, किशोर (12) पुत्र हीराराम, पिंटू (12) पुत्र रामनिवास, संजू (16) पुत्र प्रकाश राम शामिल हैं. अनिता और किशोर सगे भाई-बहन हैं. उधर, पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई थी. सभी बच्चे किसान परिवार से हैं. इनकी मां चूड़ियां बेचने का काम करती हैं.


Churu News: चुरु जिला जेल में बंद रेप के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने जताई ये आशंका