Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर एयरबेस (Jodhpur Airbase) की ताकत बढ़ाएंगे लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) (एलसीएच). हेलीकॉप्टर रुद्र की तैनाती होगी. यह आक्रमण करने में सबसे कारगर देशी हथियार साबित होगा. यह देश के किसी भी क्षेत्र जैसे सियाचिन, कारगिल और लद्दाख (Kargil and Ladakh) की ऊंची चोटियों पर बैठे दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखता है. यह रेगिस्तान में जमीनी लड़ाई के लिए गेम चेंजर साबित होगा. देश के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहे कदम के बीच एक और ऐतिहासिक पल का जोधपुर एयरबेस साक्षी बनेगा. 


3 अक्टूबर को आएंगे देश के रक्षामंत्री
एयरफोर्स (Indian Air Force) की ताकत बढ़ाने के लिए 3 स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर एलसीएच का इंडक्शन होने जा रहा है. लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) रुद्र को एयरफोर्स के बेड़े में शामिल करने के लिए 3 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) जोधपुर आ रहे हैं. उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सहित वरिष्ठ अफसर शामिल होंगे. इस दुर्गा अष्टमी पर स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर के रूप में बड़ी शक्ति हमारी सेना को मिलने जा रही है. पहले यह समारोह 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे पर होने वाला था लेकिन अब इसे बदलकर पहले किया जा रहा है.


Jodhpur News: आज जोधपुर दौरे पर पहुंचेंगे CM Ashok Gehlot, 8 रुपये में भरपेट खाना देने वाली योजना का करेंगे शुभारंभ


रिवर्स उड़ान से चकमा देने की खासियत 
यह देश का यह पहला ऐसा स्वदेशी हेलिकॉप्टर है जो रिवर्स यानी उलट उड़कर दुश्मन को चकमा देता है. इस क्षमता के कारण यह दुश्मन की मिसाइल और किसी भी हमले को नाकाम कर सकता है. यह दुश्मन पर आक्रमण करने में सबसे कारगर देशी हथियार साबित होगा. यह सियाचिन, कारगिल और लद्दाख की ऊंची चोटियों पर बैठे दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखता है, तो रेगिस्तान में जमीनी लड़ाई के लिए भी गेम चेंजर साबित होगा. 


हवा में ही खत्म कर देगा दुश्मन का ड्रोन
यह हेलीकॉप्टर सतह से 16000 हजार फीट की ऊंचाई से लेकर 50 से 100 फीट की ऊंचाई पर हमला करेगा. इसकी 20 एमएम की टर्न गन और 70 एमएम का रॉकेट सिस्टम दुश्मन के बंकर, टैंक, ड्रोन को हवा में खत्म करने में सक्षम है. इससे एयर कैवेलरी की योजना को साकार किया जाएगा. इससे इन्फेंट्री के ट्रूर्प्स को बैकअप मिलेगा और जल्दी से दुश्मन के इलाके पर कब्जा किया जा सकेगा.


Bharatpur: 'किसान आंदोलन में अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ', MSP कमेटी के सदस्य कृष्ण वीर चौधरी का आरोप