Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में मानसून की झमाझम बारिश सावन के दूसरे सोमवार की शाम शुरू हुई जो अभी तक लगातार जारी है. जोधपुर में पिछले 60 घंटे से लगातार हो रही बारिश (heavy rain) से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. शहर में बीते 48 घंटे के दौरान 315 मिलीमीटर (साढ़े 12 इंच) बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते जोधपुर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. यहां सेना ने मोर्चा संभाला है. सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 130 परिवारों की न्यू रूप नगर कॉलोनी में मंगलवार से पानी भरा हुआ है. क्षेत्र के लोगों को आए इस संकट से निकालने के लिए सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना ने राहत कार्य की शुरुआत कर दी है.


निवासी ने क्या बताया
स्थानीय निवासी विजेंद्र सिंह ने बताया कि, हमारे क्षेत्र में 3 दिनों से पानी भरा हुआ है. यहां पर कोई भी मदद के लिए नहीं आ रहा है. राजनेता फोटो खिंचवाने के लिए तो चले जाते हैं लेकिन इस मुश्किल के समय में ना तो नेता हमारी मदद कर रहे हैं और ना ही प्रशासन. अब मदद करने की तैयारी की गई है तो हमें विश्वास है कि अब हमें जल्द राहत मिलेगी.


Jodhpur School Closed: भारी बारिश के चलते जोधपुर में 28 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी


सीएम ने रद्द किया दौरा
कलेक्टर ने गुरुवार को भी जिले के निजी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के आग्रह पर बारिश से बने हालात को देखते हुए 28 और 29 को प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. जोधपुर शहर में दिन को थमने के बाद मंगलवार शाम करीब 7 बजे फिर बारिश शुरू हुई. सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जोधपुर शहर में सुबह आठ बजे तक 90 मिमी बारिश हुई. सिंचाई विभाग ने 15 जून से अब तक शहर में 491.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है.


Rajasthan Weather Forecast Today: आज से राजस्थान के उत्तरी भागों में शिफ्ट होगी बारिश, जानें- कहां-कहां हो सकती है बरसात