Rajasthan News: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है साथ ही तिरंगा रैली भी निकाली जा रही है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) की ओर से तिरंगा बाइक रैली (Tiranga rally) निकाली गई. इस रैली में राजस्थान के पूरे जोधपुर शहर में भारत माता की जय नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा फहराते हुए युवा निकले. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) भी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए तिरंगा रैली में शामिल हुए.
भारी पुलिस बल तैनात
जालोरी गेट चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा (Freedom Fighter Balmukund Bissa) की प्रतिमा लगी हुई है. वहां इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहे. एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि पूर्व में हुई घटना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए हैं. किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा के पास नहीं पहुंचने दिया जाएगा. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
वायरल हुआ था मैसेज
स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगे हुए तिरंगे को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था. उस मैसेज में यह लिखा था कि स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगा हुआ तिरंगा पुराना हो चुका है और उसको हम बदल देंगे.
बनी थी तनाव की स्थिति
स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर 2 मई की रात को और 3 मई के सुबह झंडा लगाने को लेकर माहौल खराब हो गया था जिसके बाद शहर को कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी. कई जगह हिंसक घटनाएं भी हो गईं थीं. पुलिस पर भी भारी पथराव हुआ था. इसके बाद से ही जालौरी गेट चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.