राजस्थान (Rajasthan) सहित पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पूर्ववानुमान लगाते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. तापमान 45 डिग्री से अधिक रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में बिजली संकट (Power Crisis) के चलते बिजली की कटौती की जा रही है. देशभर में बिजली संकट गहराता जा रहा है. राजस्थान में विद्युत विभाग की ओर से घोषित और अघोषित कटौती शुरू की जा चुकी है. राज्य में कई-घंटों तक बिजली गुल रहने लगी हैं.


बीजेपी ने किया प्रदर्शन
बिजली कटौती के चलते आमजन को हो रही परेशानी की वजह से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बिजलीघर के दरवाजे पर ताला लगाने की कोशिश की. विरोध प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे तो वहां अधिकारी नदारद रहे. प्रदर्शनकारियों ने सीट पर ज्ञापन को चिपका दिया.




रैली निकालकर नारे लगाए
जोधपुर शहर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पावटा सर्कल से रैली निकालकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बिजली नहीं आने से परेशान लोगों की पीड़ा बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस सरकार के पूर्व में किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि किसानों को पूरी बिजली देने का वादा किया गया था. अब बिजली नहीं मिल रही है और कोई सुनने वाला भी नहीं है.


Udaipur Kisan Mela: उदयपुर में पहली बार जिला स्तर पर लगेगा किसान मेला, दो दिवसीय आयोजन में सैंकड़ों किसान होंगे शामिल


कटौती की जा रही
प्रदेश में जिला मुख्यालय तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग सिलेक्ट के अनुसार बिजली की कटौती जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव अधिक है. वहां   घोषित और अघोषित दोनों तरह से बिजली कटौती की जा रही है. 


 


लोग परेशान
जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में घोषित और अघोषित बिजली कटौती लगातार जारी है जिसके चलते आम जनजीवन परेशान हैं. किसान भी इससे बहुत परेशान हैं. किसानों की खड़ी फसल खेतों में जल रही है. एक तो भीषण गर्मी और दूसरी ओर बिजली कटौती के चलते आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गर्मी के इस  मौसम में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.


Jodhpur News: नाबालिग बेटे की सगाई पर पिता को हुई थी जेल, अब हाईकोर्ट ने राहत देते हुए कही ये बात