BJP Attacks On Gehlot Government: पूर्व BJP नेता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद 'सर तन से जुदा' के नारों को लेकर देश में माहौल बिगड़ने के बावजूद सरकार इन्हें रोकने में नाकाम रही. ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में भी एक बार फिर इन नारों की गूंज सुनाई दी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Punia) और केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सरकार पर तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.


'सीएम दे रहे असामाजिक तत्वों को संरक्षण'-पूनिया
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट सरकार बताते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जोधपुर में सिर तन से जुदा के नारे लगे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले में नारे लगे हैं. इससे जाहिर होता है कि इस नारे के प्रेरक खुद सीएम हैं. सीएम गहलोत तुष्टिकरण के जरिए असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं."


सोनिया गांधी के सियासी संदेश से गरमाई राजस्थान की सियासत, मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में बघेल-कमलनाथ को भेजा गया


'गहलोत के गृहक्षेत्र में नारे लगना दुर्भाग्यपूर्ण'-शेखावत
जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने भी विवादित नारों को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर जिले में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली घटना घटी. ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में 'सर तन से जुदा' करने के नारे लगे. ये नारे सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए हैं क्योंकि सीएम के गृह जिले में ये नारे लगाए गए हैं. हम सब के मन में ये प्रश्न उठता है कि राजस्थान जैसे प्रदेश में इस तरह की मानसिकता को पुष्पित कौन कर रहा है. जब गहलोत जी बड़े शान से इस स्थान को अपना गृह क्षेत्र बताते हैं तो समझा जा सकता है कि साहब ने ही 'स्पेशल छूट' दे रखी है. ये नारे सुनकर खून-खराबे वाले ही अच्छा महसूस करेंगे, हम तो यही कहेंगे 'हमारी मिट्टी की तो ये तासीर नहीं है'!"


बारावफात के जुलूस में लगे थे विवादित नारे
जोधपुर (Jodhpur) में रविवार 9 अक्टूबर को बारावफात के जुलूस में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. मुस्लिम कौम की ओर से निकाले गए जुलूस में सिर तन से जुदा करने के विवादित नारे लगे थे. विवादित वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन को विरोध दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर एक आरोपी रोशन अली को गिरफ्तार किया है.


मध्य प्रदेश में भी लगे विवादित नारे
मध्य प्रदेश के खंडवा में भी ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर निकाले गए जुलूस में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के नारों के बीच सिर तन से जुदा के नारे लगे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद इस मामले को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. जुलूस की सीडी और रिकॉर्ड की जांच जारी है.


Karauli News: करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढ़हने से तीन महिलाओं और तीन बच्चियों की मौत, तीन घायल