Rajasthan News: सचिन पायलट ने बताया किस वजह से बन जाएगी Punjab में कांग्रेस की सरकार
Rajasthan News: पायलट ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस ने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) निजी विमान से जोधपुर पहुंचे. वे राजस्थान सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ राजस्थान कांग्रेस के पीसीसी सदस्य करण सिंह उचियारडा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एयरपोर्ट पर मीडिया से हुए रूबरू होकर उन्होंने दावा किया कि पंजाब (Punjab)में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पायलट ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल हो गए हैं.
पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने की क्या वजह बताए
पायलट ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस ने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया है. सारी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं लेकिन कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई नेता पंजाब में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ हैं और चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहेगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि, मीडिया में बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी लेकिन वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है
प्रियंका ने यूपी में बीजेपी को हिला दिया-पायलट
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी के विधायक, मंत्री और सांसद ने पार्टी छोड़ी. प्रियंका गांधी ने बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हिलाने का काम किया है. हाथरस का मामला हो या अन्य किसी भी मामले में प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला. कांग्रेस वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. बीजेपी पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में बीजेपी सीबीआई जांच की मांग करके बीजेपी राजनीति कर रही है. इतने सालों तक बीजेपी कहीं दिखी ही नहीं अब इस मुद्दे को लेकर हंगामा धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
रीट पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच हो-पायलट
पायलट ने कहा कि, रीट पेपर लीक मामले की एसओजी जांच कर रही है. कोई भी एजेंसी जांच करें जांच सही निष्पक्ष की जाए. साथ ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे एक उदाहरण बने कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ आगे भी नहीं हो लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे. राजस्थान सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी ने रीट पेपर लीक मामले की जांच को लेकर बीजेपी की मांग को गलत बताया और कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी उस दौरान ऐसे कितने मामले हुए थे. इस मामले की एसओजी जांच कर रही है इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों के समर्थन में आगे आए योगी आदित्यनाथ के मंत्री, बचाने के लिए कही यह बात