Rajasthan News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मुसलमानों के डर को दूर करने का सरकार से सोमवार को अनुरोध किया और आरोप लगाया कि समुदाय के लोगों पर हमले हो रहे हैं तथा उनकी मस्जिदें ‘नष्ट’ की जा रही हैं. हालांकि, उन्होंने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया. अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार को कार्रवाई करनी होगी क्योंकि भारत के साथ खड़े मुसलमानों की ‘हत्या’ हो रही है. यह बात उन्होंने राजस्थान के जोधपुर में कही.


पीटा जा रहा है मुसलमानों को 
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की भी मांग करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच की समस्याएं खत्म करने का यही एकमात्र तरीका है. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम देश में देखते हैं, तब नजर आता है कि मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें पीटा जा रहा है और मस्जिदें विस्फोट कर उड़ाई जा रही हैं. ’’


 भारत के सिवा रहने के लिए जगह नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘इसके शिकार हम होंगे, जो भारत के साथ खड़े हैं. हम मारे जाएंगे क्योंकि भारत के सिवा हमारे पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं है. हम समान हैं लेकिन जो स्थिति बन रही है वह डर पैदा करती है और उसे (सरकार को) इसका हल करना होगा.’’अब्दुल्ला ने कहा कि भारत-पाक के बीच संबंधों में तनाव के चलते हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संबंध प्रभावित हो रहे हैं.


पाकिस्तान से हो बातचीत
उन्होंने केंद्र पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि वे चीन के साथ वार्ता कर सकते हैं, जबकि वह भारत के भू-भाग में है तथा प्रतिदिन और आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन के साथ वार्ता कर सकते हैं तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं. चीन हमारे क्षेत्र में है और प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है.’’


जम्मू-कश्मीर में मीडिया स्वतंत्र नहीं
उन्होंने जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में कहा, ‘‘मीडिया वहां स्वतंत्र नहीं है. कोई भी स्वतंत्र रूप से लिख नहीं सकता और यदि आप ऐसा करेंगे तो जेल जाएंगे.’’उन्होंने चीन और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा , ‘‘हम उनके बीच फंस गये हैं. हम नहीं जानते कि क्या किसी दिन युद्ध होगा. सिर्फ हमें ही भुगतना होगा, हम मारे जाएंगे.’’


ये भी पढ़ें :


Rajasthan News: यूपी बिहार के बाद राजस्थान में AIMIM की एंट्री, Asaduddin Owaisi ने कहा- विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी


PM Modi Bhopal Visit: तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने मोदी का जताया आभार


Road Accident: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और सूमो की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत