Justice Rajendra Prakash Soni Death News: राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. शुक्रवार को राजेंद्र प्रकाश सोनी की जोधपुर में तबीयत अचानक बिगड़ गयी. सीने में दर्द और घबराहट के बाद निजी अस्पताल ले जाया गया. बीमारी की सूचना पाकर न्यायधीशों से लेकर वकीलों तक के अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधिपति दिनेश मेहता और जस्टिस फरजंद अली भी राजेंद्र प्रकाश सोनी का हालचाल जानने पहुंचे.


डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद राजेंद्र प्रकाश सोनी को नहीं बचाया जा सका. उन्होंने रात करीब 2.15 बजे अंतिम सांस ली. राजेंद्र प्रकाश सोनी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए घर पर लाया गया. शनिवार की दोपहर दिवंगत जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी की शव यात्रा निकाली गयी. कागा श्मशान घाट पर विधि विधान से राजेंद्र प्रकाश सोनी का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में न्यायाधीशों के अलावा न्यायिक अधिकारियों सहित अधिवक्ता भी शामिल हुए. राजेंद्र प्रकाश सोनी ने 16 जनवरी 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश की शपथ ली थी.




नहीं रहे राजस्थान HC के जस्टिस


न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था. राजस्थान न्यायिक सेवा में शामिल होने के बाद उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सिविल न्यायाधीश और वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाली. अजमेर में उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तौर पर काम किया. वर्ष 2010 में पदोन्नति पाकर नियमित जिला न्यायाधीश बने. उन्होंने भरतपुर, जयपुर शहर, जोधपुर, नाथद्वारा और उदयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्य किया.


कई जगहों पर दे चुके हैं सेवाएं


16 जनवरी, 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद की शपथ ली. राजेंद्र प्रकाश सोनी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उदयपुर और राजसमंद में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी पद पर सेवाएं प्रदान की. जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में रजिस्ट्रार (प्रशासन) के रूप में भी पदस्थ रहे. राजेंद्र प्रकाश सोनी पदोन्नति से पहले डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, उदयपुर और कोटा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद का दायित्व संभाला. जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी मूल रूप से जैतराण के रहने वाले थे. उनके पिता रामचंद्र सोनी व्यवसायी और माता परमेश्वरी देवी गृहणी हैं. जस्टिस सोनी ने जयनारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान: परिवारवाद और आम कार्यकर्ता की लड़ाई में उलझी कांग्रेस, BJP सभी जातिगत मजबूत चेहरे पर डटी