Rajasthan News: देश की आजादी के 75 साल (Independence Day) पूरे हो रहे हैं और देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. वहीं तिरंगा रैली भी निकाली जा रही है हर घर तिरंगा नजर आ रहा है. इसी सिलसिले में जोधपुर के हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) और रेलवे स्टेशन (Jodhpur railway station) को खूबसूरत तिरंगे की रोशनी में सजाया गया है. तिरंगे की रंगीन रोशनी का नजारा बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है. 


दुल्हन की तरह सजा जोधपुर रेलवे स्टेशन 
आजादी के अमृत महोत्सव का एक खास नजारा जोधपुर के हाई कोर्ट और रेलवे स्टेशन का है. यह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. राजस्थान हाईकोर्ट के भव्य परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. यह रंग बिरंगी लाइटें तिरंगे के रंग की हैं जिसे दूर से देखने पर आपको तिरंगा नजर आएगा. आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस आजादी के अमृत महोत्सव  के उपलक्ष में जोधपुर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है और रंग बिरंगी तिरंगे के कलर की लाइट लगाई गई है. 


Independence Day 2022: जोधपुर में इस स्वतंत्रता सेनानी की मौत पर जला डाले गए थे सोजती गेट के दरवाजे, अंग्रेजों ने दिया था '10 नंबरी' का तमगा


जगमगा उठा खूबसूरत तिरंगे की रोशनी से 
जोधपुर शहर का यह रेलवे स्टेशन लाइटों से खूबसूरत तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. राजस्थान हाईकोर्ट, जिला कलेक्टर कार्यालय और कई चौराहों पर खास रोशनी की गई है. यह रोशनी बहुत खूबसूरत लग रही है क्योंकि यह सभी जगह तिरंगे से लिपटी नजर आ रही है. मनमोहक रोशनी के साथ ही खास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस कल यानी सोमवार को मनाने जा रहा है. इसके लिए पूरे देश समेत राजस्थान में खास तैयारियां की गईं हैं. राजधानी जयपुर समेत सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


Independence Day 2022: बूंदी के इस सपूत ने आजादी की लड़ाई में गंवाई आंखों की रोशनी, अंग्रेजी शासन का अत्याचार भी नहीं डिगा सका कदम