Jodhpur Police: जोधपुर जिले में लगातार स्मैक और अवैध शराब के नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन दुकानों और घरों में चोरी की वारदात हो रही है. नशे के आदी युवक नशे के लिए पैसे की चोरी कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को लगातार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज बाजार बंद कर धरना दिया.


पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन भी देकर मांग की जल्द से जल्द स्मैक और अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाए. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों से अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.


हर दिन हो रहीं घटनाएं
ग्राम पंचायत चेराई और उनके 'आस-पास के क्षेत्र महादेव नगर, पाना का बाए रामनगर और आस-पास के क्षेत्र में  स्मैक और अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे हर दिन, चोरी, लूटपाट, मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. जिससे जनता में भय का माहौल बना हुआ है. दिन में भी जरूरी काम के कारण घर से निकलना मुश्किल है गया है.


पुलिस पर आरोप
लोगों ने बताया कि, हमारे गांव के आस-पास के सैकड़ो युवा अपनी जिन्दगी बर्बाद कर चुके हैं. स्मैक की बिक्री को पुलिस रोकने में असमर्थ है. आज तक सैकड़ो युवा स्मैक बेचते पुलिस की गिरफ्त आ चुके हैं लेकिन एक बार भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि पुलिस भी इसमें शह दे रही है या मासिक बंदी तय कर रखी है. पुलिस का आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का नारा झूठा है. अपराधी खुलेआम  स्मैक और अवैध शराब बेच रहे हैं. जनता बहुत डरी-सहमी है. महिलाओं में इतना डर बैठ गया है कि अपने पति या बेटो को भी बाहर भेजने से डर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Dewas news: चॉकलेट के कंटेनर में ले जा रहे थे 10,000 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछा तो....


UP Election 2022: निरंजन ज्योति ने 84 के दंगों को लेकर राहुल गांधी को दे दी ये सलाह, जानिए केशव प्रसाद मौर्य का दावा