Indian Railway: अक्सर लोग शादी विवाह के समारोह का आयोजन बहुत खास करते हैं और उसके लिए कई तरह की तैयारियां की जाती हैं. राजा महाराजाओं के दौर में हाथी घोड़े ऊंट के साथ दूल्हे की बारात निकाली जाती थी. अब जैसे शादी होती है तो दूल्हे के परिवार वाले पहले बस कार आदि को बुक करते हैं ताकि दूल्हे की बारात अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सके. अब आप बारात ले जाने के लिए ट्रेन को भी बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के कोच वह पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा दी है.


मिलेगी ये सुविधा
अब बारात चाहे कितनी भी दूरी की है इसके लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं. रेलवे की ओर से ग्रुप टिकट बुकिंग से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शाही शादी के साथ तीर्थ यात्रा ऑफिस टू स्कूल कॉलेज पिकनिक के लिए पूरी ट्रेन बुक करना बहुत आसान हो गया है. यात्री अब अपने नजदीकी स्टेशन से ही बुक करवा सकते हैं. आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार रेलवे के इस फैसले से शादी जैसे मौके पर बारात के लिए ट्रेन के लिए आसानी से टिकट बुक हो सकेगें.


उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि हमारी रेलवे ने वेडिंग ट्रेन शुरू की है. इसकी पहली बुकिंग जोधपुर के एक व्यापारी ने अपने बेटे की बारात को ले जाने के लिए किया है. वेडिंग ट्रेन बुक करने के लिए आईआरसीटीसी से सीधे संपर्क करना पड़ेगा. साथ ही प्रति टिकट निर्धारित किराए से 30 फीसदी अधिक भुगतान करना होगा. इसके अलावा रेलवे को एक मुश्त निर्धारित राशि जमा करानी होगी जो यात्रा पूरी होने पर वापस मिल जाएगी.


आईआरसीटीसी की ओर से ली जाने वाली राशि में सर्विस टैक्स, जीएसटी और अन्य टैक्स शामिल नहीं होंगे. वे अलग से वसूले जाएंगे. इस ट्रेन में जिस तरह के कोच की डिमांड पार्टी के द्वारा की जाएगी उसी के अनुसार ही चार्जेस शामिल किए जाएंगे. जैसे स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी जैसी भी कोच की डिमांड की जाएगी तो पार्टी को उपलब्ध कराया जाएगा.


कितना पैसा लगेगा


-50 हजार रुपए एक कोच के लिए
-9 लाख रुपए 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए
-प्रति घंटे/प्रति कोच 900 रुपए प्रति कोच अतिरिक्त हॉल्टिंग चार्ज


ये दस्तावेज हैं जरूरी
01 आईडी पासवर्ड बनाना होगा
02 पैन नंबर, आधार नम्बर
03 ये सभी जानकारी दर्ज होते ही मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए वेरीफिकेशन होगा
04 ओटीपी नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाएगा


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब


Basti News: 9 बोरों में रखे थे 305 प्रतिबंधित कछुए, इतने लाख है कीमत, GRP की टीम ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार