Rajasthan International Expo: तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर के बोरोनाड़ा के ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में सोमवार, 20 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं. इसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 21 मार्च, मंगलवार को सुबह 11 बजे करेंगे. उद्योग और वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने शनिवार को जयपुर के उद्योग भवन में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी दृष्टि के तहत राजस्थान सरकार राज्य के हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट (Handicraft Export) को वैश्विक स्तर पर अपना प्रभुत्व प्रदर्शित करने के पूरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की शुरआत की गई है.


इस सेक्टर में अपार संभावनाओं को देखते हुए सीएम गहलोत ने अपने वार्षिक बजट (Budget 2023) में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन की घोषणा की थी. जोधपुर में आयोजित होने वाला यह एक्सपो इसी बजट घोषणा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो (Rajasthan International Expo) प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो और फूड प्रोडटक्स, सेरेमिक और अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा.


30 महिला बायर्स का समूह एक्सपो में लेगा भाग


जोधपुर को भारत की हैण्डीक्राफ्ट कैपिटल कहा जाता है. देश भर से वुडन, आयरन से संबंधित हैण्डीक्राफ्ट आइटम जोधपुर से निर्यात किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त हाल ही में भारत सरकार ने जोधपुर में पूर्व में संचालित इनलैण्ड कंटेनर डिपो की क्षमता विस्तार के लिए 95 करोड़ रुपए की विशेष सहायता स्वीकृत की गई है. एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च  मध्यान्ह 1 बजे से जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जाएगा. राजीव अरोड़ा ने आगे बताया कि एक्सपो का प्रथम वर्ष बेहद उत्साहजनक रहा है. एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बायर्स आएंगे.


अकेले सेनेगल से 30 महिला बायर्स का समूह एक्सपो में भाग लेने आ रहा है. इसके अतिरिक्त 234 इंडियन बॉयर्स एक्सपो में भाग लेंगे. इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुछ 329 देशी-विदेशी बायर्स आएंगे. इन देशी-विदेशी बॉयर्स को एक्सपो में एक ही स्थान पर प्रदेश के अनूठे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टिजन्स को इन बायर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा. 


8 देशों के विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त और गणमान्य लेंगे भाग
राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए 8 देशों के विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त और गणमान्य भाग लेने आ रहे हैं. इनमें फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त, कमलेश शशि प्रकाशय मिनिस्ट्री ऑफ इनवेस्टमेंट और इंटरनेशनल कॉॅपरेशन, सूडान रिपब्लिक के नोमिनेटेड, सूडान के एन्टरप्रेन्यूरियल डिपार्टमेंट सेंटर के प्रमुखय गाम्बिया उच्चायुक्त,  मुस्तफा जवाराय नारू उच्चायुक्त,  मार्लीन मोसेसय पाकिस्तान काउंसलर (ट्रेड), उमर श्रेयारय मंगोलिया राजदूत, गनबोल्ड डंमबजयय गुयाना के काउंसुल इंडिया, एंटीगुआ और बारबुडा और यूएई दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन, माजिद अलनेखैलवी शामिल है.


एक्सपो में 145 एग्जीबिटर्स ने करवाई स्टॉल्स बुकिंग
एक्सपो में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, चुरू, चौमू, आदि प्रमुख शहरों से लगभग 145 एग्जीबिटर्स भाग ले रहें हैं. ये एग्जीबिटर्स हैण्डीक्राफ्ट, टैक्सटाईल्स, एग्रो और फूड प्रोडटक्स, मेटल और नॉन फैरस, लेदर प्रोडक्टस, इंजिनियरिंग, कारपेट, जैम और ज्वैलरी, डायमेंशनल स्टोन्स, बैंक और विभिन्न ट्रेड एसोसियेशंस से संबंधित हैं. 


चुने गए निर्यातकों को मिलेगा अवार्ड
राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) और राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चौयरमेन, राजीव अरोड़ा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक्सपोर्ट अवार्ड कमेटी के चयनित निर्यातकों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस एक्सपो से विशेष रूप से प्रदेश के उन कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्हें गांव-गांव में काम करके अपने उत्पादों को बेचने के लिए दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों में जाना पड़ता है. इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक खरीदारों तक उत्पाद पहुंचेंगे तथा स्थानीय उत्पादों के प्रति इनका आकर्षण बढ़ेगा.


एक्सपो में वर्कशॉप, कन्ट्री सेशंस और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
राजीव अरोड़ा ने बताया कि एक्सपो के पहले दिन, सोमवार 20 मार्च को दोपहर 4 बजे से सांय 6 बजे और दूसरे दिन, 21 मार्च, मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे एनआईडी अहमदाबाद के डिजाइन डवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. एक्सपो के पहले दिन, 20 मार्च को शाम 7 से 8 बजे देश-विदेश से आने वाले बॉयर्स के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. एक्सपो के दूसरे दिन, 21 मार्च को दोपहर 3 से 6 बजे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग, अहमदाबाद द्वारा एक्सपोर्ट पैकेजिंग पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी.


इसी दिन सायं 6 से 7 बजे यूरॉल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ‘ट्रेड विद रशिया’ नामक सेशन होगा. एक्सपो के तीसरे और अंतिम दिन, बुधवार 22 मार्च को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे आईएसीसीई का ‘ट्रेड विद अफ्रिका’ पर स्पेशल सेशन आयोजित होगा. इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे ‘एक्सपोर्ट प्रोसीजर एंड डॉक्युमेंटेशन’ पर प्रेक्टिकल ट्रैनिंग आयोजित की जाएगी.  


ये भी पढ़ें:  Rajasthan News: 19 नए जिलों की घोषणा करके सीएम गहलोत ने बदल दिए सारे समीकरण, क्या चुनावों में मिलेगा फायदा? जानें