(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: 'अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रही कांग्रेस...कुछ भी बाकी नहीं छोड़ेंगे CM गहलोत', केंद्रीय मंत्री शेखावत का बड़ा हमला
Jodhpur: शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा, चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. यह विश्व में सबसे ज्यादा है. नौ साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई.
Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में अमृतकाल के पहले बजट को सर्वस्पर्शी बनाया गया है. यह विकसित भारत की संकल्पना को गढ़ने वाला बजट (Union Budget 2023) है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एकमात्र देश है, जिसने टैक्स भी घटाया है और निवेश भी बढ़ाया है. हमने जिस तरह से वित्तीय प्रबंधन किया है, यह उसका परिणाम है. पहले एक-एक पैसा जो भ्रष्टाचार में जाता था, उसे बचाकर देश को बनाने में उस पैसे को उपयोग हो, इस दृष्टि से काम किया है.
अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस-शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रही है. अशोक गहलोत अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. वे कुछ भी बाकी नहीं छोड़ेंगे. अगर हम खुशफहमी रखने लग गए तो बहुत बड़ा धोखा हो जाएगा. मेरा आप सब से आग्रह है कि इस खुशफहमी से बाहर निकलें. हम सब मिलकर मोदी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए अपना योगदान करें. हम छोटे लक्ष्य के साथ काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम देश को विकसित भारत बनाने के लिए अपना समर्पण कर रहे हैं. उस समर्पण के लिए सब लोग जुटे हैं.
शुक्रवार को जोधपुर (Jodhpur) शहर, जिला, देहात और दक्षिण की जिला कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की गईं. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कार्यकर्ताओं को संगठन की आगामी कार्ययोजना और कार्यक्रमों से अवगत कराया. उन्होंने केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि किस प्रकार यह बजट सभी वर्गों के लिए उपयोगी साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट अमृतकाल की शुरुआत का बजट है, जो भारत को विकसित देश बनाने का सपना लेकर बनाया गया है. अब तक के बजट में हमने विकसित भारत की नींव को भरने का काम किया है. अब इसके ऊपर विकसित भारत का महल बनाएंगे.
जोधपुर में भाजपा शहर जिला कार्यसमिति एवं देहात दक्षिण जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 3, 2023
इनमें कार्यकर्ताओं को संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया। विशेषकर केंद्रीय बजट से सभी वर्गों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।#Rajasthan pic.twitter.com/LccbXNEurs
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट-शेखावत
शेखावत ने कहा कि विरोधियों को भी स्वीकार करना पड़ रहा है कि वर्ष 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था, जो आज पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है, जर्मनी और जापान को पछाड़ कर तीसरे नंबर की अर्थव्यव्स्था बन जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल राजनीतिक उद्देश्यों को ध्यान में रखकर बजट बनाती थीं, जबकि मोदी सरकार ने सभी बजट भारत को विकसित देश बनाने की पूरी श्रृंखला के तहत बनाए हैं. शेखावत ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था की गति और प्रगति, दोनों को बहुत बड़ा बूस्ट मिलने वाला है. यह बजट समग्र दृष्टिकोण से देश को आगे बढ़ाने, 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने और आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित भारत बनाने की आधारशिला रखने वाला बजट है.
बैठक में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के आगामी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया गया. विशेष रूप से नव मतदाता अभियान में नए युवाओं को जोड़ने के लिए बूथ स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प जताया गया. शेखावत ने कहा कि पार्टी हमारी मां है. हमारी पहचान भी पार्टी से है. इसे हमारे पूर्व कार्यकर्ताओं ने सींचा है, तब जाकर संगठन इतना बढ़ा है. संकल्प के साथ हमें संगठन को मजबूत करना होगा.
नौ साल में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय-शेखावत
शेखावत ने कहा कि, चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. यह विश्व में सबसे ज्यादा है. नौ साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई. यह तथ्य सबके ध्यान में रहना चाहिए और जनता के बीच में जाना चाहिए. मोदी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बना दिए. 11 करोड़ घरों तक पानी पहुंचा दिया. चार करोड़ घरों तक बिजली पहुंचा दी. नौ करोड़ लोगों तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन पहुंचा दिए. तीन करोड़ घर बनाए.
100% राशन कौन दे रहा, लोगों को बताएं-शेखावत
शेखावत ने कहा कि गरीब का कल्याण प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया. पहले सरकार किसानों से 20-21 रुपए किलो में अनाज खरीदती थी. उसके भंडारण पर भी खर्च होता है. कुछ खराब हो जाता है. 5-7 साल तक अनाज पड़ा रहता था. 25-26 रुपए की लागत का अनाज 2 रुपए किलो में राज्य सरकारों को दिया जाता था. गहलोत साहब क्या करते थे, उस पर अपना फोटो लगाकर देते थे. 23 रुपए खर्च करने वाले की कोई चर्चा नहीं करता था. अब 100% राशन कौन दे रहा है, यह बात लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. मोदी जी की सरकार ने पिछले दिनों में जो फ्री राशन दिया और 1 साल तक जो देने वाले हैं, उस पर 2.2 लाख करोड़ रुपए खर्च होने हैं.
किसानों पर नहीं पड़ने दिया कोई बोझ-शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद खाद का संकट दुनिया में आ गया था, लेकिन भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने यूरिया को लेकर एक रुपए का बोझ अपने किसानों पर नहीं पड़ने दिया है. मोदी जी ने तय किया कि जितनी हर साल हम सब्सिडी यूरिया पर देते थे, उसकी डेढ़ गुना सब्सिडी केवल रबी की फसल के दौरान दी है.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावाह, जगत नारायण जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री इंद्रा राजपुरोहित, जिला महामंत्री देवेन्द्र जोशी, महेन्द्र मेघवाल, करणी सिंह खींची सहित अनेक बीजेपी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे.
वहीं, बीजेपी जोधपुर देहात दक्षिण की बैठक में कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा और नव मतदाता अभियान की समीक्षा की. बैठक में जिला अध्यक्ष जगराम विश्नोई, पूर्व मंत्री अर्जुन लाल गर्ग, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम डागा सहित देहात के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
Rajasthan: अशोक गहलोत ने मनोहर लाल खट्टर से कहा- 'आपको किसी ने गलत जानकारी दी है...', पढ़ें पूरी खबर