Rajasthan News: राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) में उद्योग और देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत (Minister Shakuntala Rawat) गुरुवार दोपहर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचीं. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वे जोधपुर के इंडाना होटल में आयोजित किए गए रीको के उद्यमी सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी. इस समारोह में देश भर के 51 उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा. मंत्री सरकार के एसीडीसी अवार्ड के कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से की खास बातचीत की.
पार्टी में कलह पर क्या कहा
मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि, कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, बहुत बड़ा परिवार है. जब देश परतंत्र था उस समय इसकी स्थापना हुई थी. जब संयुक्त परिवार होता है तो उसमें थोड़ी बहुत छोटी मोटी बातें हो जाती है, यह कोई गंभीर विषय नहीं है. संयुक्त परिवार में सभी को परिवार के मुखिया से अपनी बात कहने का हक है. परिवार के मुखिया का फर्ज है कि कोई भी इस तरह की बयान बाजी ना करे. इसके बाद भी कोई अपने विचार से करता है तो परिवार बड़ा है. सभी को अपनी बात कहने का हक होता है. कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक थी, एक है और एक ही रहेगी. यह बहुत बड़ा कुनबा हैं
चुनाव खड़गे के नेतृत्व में-मंत्री
रावत ने कहा, 2023 का चुनाव पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. चूरू के सरदारशहर उपचुनाव को लेकर मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी. हमारे स्वर्गीय नेता भंवर लाल शर्मा के पुत्र को टिकट दिया गया है. भंवर लाल शर्मा ने बहुत काम किए हैं. सभी तरह की योजना का लाभ क्षेत्रवासियों को मिला है जिसके चलते कांग्रेस की जीत निश्चित है.