Rajasthan News: सोने और चांदी के आभूषण आपकी जान जोखिम में डाल सकते हैं. महिला हो या पुरुष सभी सावधान हो जाएं. राजस्थान में एक बदमाश गैंग सक्रिय है जो आपको भी निशाना बना सकता है. ये बदमाश आभूषण लूटने के दौरान कुछ भी कर गुजरते हैं. 2 दिन पहले बदमाशों ने एक 108 साल की बुजुर्ग महिला जमुना देवी मीणा का पैर काटकर कड़ा लूट लिया था और अब जोधपुर में एक गरीब दिव्यांग मजदूर का कान काटकर कानों में पहने टॉप्स लूट लिए.
लहूलुहान हालत में पहुंचा थाने
अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाशों का गुंडाराज पुलिस को खुला चेलेंज कर रहा है. पुलिस विभाग का स्लोगन 'अपराधियों में भय आमजन में विश्वास' उल्टा होता नजर आ रहा है क्योंकि जोधपुर जिले में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और आमजन में डर व भय का माहौल बना हुआ है. जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक गरीब दिव्यांग मजदूर पैदल घर जा रहा था. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसके कानों में पहने सोने के टॉप्स बेदर्दी से कान काटकर लूट लिया. लहूलुहान हालत में मजदूर पुलिस थाने में पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
पुलिस ने क्या बताया
जोधपुर ग्रामीण पुलिस थाना मतोड़ा थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि, घटना आज (बुधवार) शाम 6 बजे की है. एक मजदूर मजूदरी करके पैदल अपने घर जा रहा था. उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मजदूर के कानों में पहने सोने के टॉप्स (लूंग) लूटने की कोशिश की और उसके कान तोड़ दिए. लहूलुहान हालात में मजदूर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
चले गए तड़पता छोड़कर
दरअसल राज्य में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी-लूट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बदमाशों का ऐसा आतंक है कि लूट के दौरान वे हैवानियत करने से भी नहीं चूक रहे हैं. एक आंख से दिव्यांग गरीब मजदूर के दोनों कानों को तोड़कर सोने के टॉप्स लूटकर ले गए. बदमाश लहूलुहान हालात में तड़पते मजदूर को सड़क पर छोड़कर चले गए.