Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) शहर की यातायात व्यवस्था खराब होने और भारी वाहनों के नो पार्किंग जोन में खड़े करने से हो रही परेशानी को दुरुस्त करने के लिए लगातार अपील के बावजूद बस संचालक लापरवाही कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिलने पर मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने टीम के साथ कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 11 बसों को सीज किया गया. बस संचालकों के चालान भी काटे गए. अचानक हुई मोबाइल मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के बाद मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की.


दिए गए सख्त निर्देश
मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत लगातार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों और वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं. उनके द्वारा शनिवार को शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहन के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां 11 बसें नियम के खिलाफ समय से पहले संचालित हो रही थीं जिसपर कार्रवाई करते हुए सभी 11 बसें जब्त की गईं. मौके पर आला अधिकारी को भी बुलाया गया. कार्रवाई के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिए गए. 


चालकों-संचालकों के हड़कंप
दरअसल जोधपुर में इस प्रकार की कार्रवाई आरटीओ और ट्रैफिक विभाग द्वारा की जानी चाहिए लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते नियम के खिलाफ परिवहन और वाहन संचालन किया जा रहा है. शहर में लगभग सभी मुख्य सड़कों से अवैध बजरी के डंपर देर शाम के बाद गुजरते दिख जाएंगे. शनिवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत जब प्रतिबंधित क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई करने लगे तो बस चालकों और संचालकों के हड़कंप मच गया. मोबाइल मजिस्ट्रेट ने मौके पर ट्रैफिक के अधिकारियों को बुलाकर बसों पर कार्रवाई की.


Rajasthan News: राजस्थान की स्कूलों में बच्चे चलेंगे शतरंज की चाल, प्रदेश के 60 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में शुरू होगा 'चेस इन स्कूल'