Jodhpur News: व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख लूटने वाले दबोचे गए, 40 लाख बरामद, छुपाए थे पानी के कैंपर में
Jodhpur Robbery Incident: एसपी ने बताया, आरोपी अपने वाहन से कच्चे रास्तों से होते हुए बंबोर झंवर पहुंचे. यहां रुपए का बराबर बंटवारा कर लिया. बाद में अपने-अपने ठिकानों पर चले गए.
Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) जिले के फलोदी के राइकाबाग क्षेत्र में 11 नवंबर को दिनदहाड़े बीच बाजार में लूट (Jodhpur Robbery Incident) की घटना हुई थी. यहां एक मंडी व्यापारी की स्कूटी के आगे कार डालकर लुटेरे 81 लाख रूपए फायरिंग करके लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले का जोधपुर ग्रामीण पुलिस (Jodhpur Police) ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 40 लाख रूपए भी बरामद किए गए हैं.
एसपी ने क्या बताया
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि, राइकाबाग में मोक्ष ट्रेडिंग कंपनी के मालिक 60 साल के रमेश कुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी नई सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रूपए और एक व्यापारिक फर्म से 31 लाख रूपए लेकर स्कूटी से राईकाबाग होते हुए अपने घर जा रहे थे. इस बीच राईका बाग में एसएमबी स्कूल के पास एक कार उनकी स्कूटी के आगे आकर रूकी. एक बदमाश रमेश कुमार को स्कूटी से धक्का देकर रूपयों से भरा बैग छीनकर कार में घुसने लगा. इसके बाद रमेश कुमार उठे और कार में घुस रहे व्यक्ति को पकड़कर बाहर खींचा.
एक बार तो उन्होंने बैग छीन लिया लेकिन तभी कार से एक और व्यक्ति बाहर आया और बैग लेकर कार में घुस गया. रमेश कुमार भी उनके पीछे कार में घुसने लगे तभी कार चालक ने पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली उनके पेट के बायीं ओर कूल्हे के पास छूते हुए निकल गई. इससे वहां पर खून बहने लगा. इसके बाद भी व्यापारी रमेश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और एक बड़ा पत्थर उठाकर कार की ड्राइवर साइड में दे मारा. इसके बाद लुटेरे कार लेकर पोकरण रोड की ओर भाग निकले. मारपीट और मुक्का मारे जाने से व्यापारी के दो दांत भी टूट गए थे.
आरोपी गिरफ्तार
एसपी कयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमों का गठन करते हुए दो आरोपियों फलोदी निवासी गोरधनराम पुत्र गणपतराम विश्रोई और नरेश कुमार पुत्र पप्पूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक अन्य आरोपी पोकरण जैसलमेर निवासी अशोक कुमार पुत्र टीकमराम माली को पकड़ा गया है. जिला स्पेशल टीम के प्रभारी लाखाराम ने लुटेरों की निशानदेही पर 40 लाख रूपए भी बरामद कर लिए हैं. अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है जिनकी तलाश की जा रही है.
पानी कैंपर में छुपाया
बदमाशों ने लूट की राशि को अपने किराए के कमरे मसूरिया में पानी के कैंपर में छुपा दिया था. पुलिस ने रुपया जब्त कर लिया है. इसे इस तरह से छुपाया गया कि पास में बैठे व्यक्ति को इसका शक नहीं हो पाता है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि, आरोपी अपने वाहन से कच्चे रास्तों से होते हुए बंबोर झंवर पहुंचे. यहां पर रुपए का बराबर बंटवारा कर लिया. बाद में अपने-अपने ठिकानों पर चले गए.
पहले से कर रहे थे रेकी
इन लुटेरों ने घटना करने से पहले विभिन्न वाहनों से घटनास्थल के आस-पास लगातार रेकी की. इसमें मोटरसाईकिल के साथ लग्जरी वाहनों को उपयोग में लाया गया. घटना को अंजाम देने के लिये बिना नम्बर की कार एग्रीमेंट के जरिये ली गई थी. इसके बाद लुटरों ने पीड़ित रमेश कुमार गुलेच्छा के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर उनके द्वारा बैंक से निकलने के बाद लगातार पीछा कर उनकी स्कूटी को वाहन से रोककर हथियार के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वे तेज गति से फरार हो गए.