Jodhpur News: टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में ही 6 पकड़े गए
जोधपुर पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कार्रवाई कर रही है. टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट कर लूटपाट करने वाले अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jodhpur News: जोधपुर जिले में पिछले कुछ समय से कई गैंग सक्रिय हैं और वे आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अपराधियों और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है. पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कार्रवाई कर रही है. टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट कर लूटपाट करने वाले अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या थी घटना
एक व्यक्ति ने पुलिस थाना लोहावट में एक रिपोर्ट पेश किया है और उसमें कहा है कि, मैं और मेरा स्टाप कोलु टोल नाका पर काम कर रहे थे. उसी समय गाड़ी में सवार होकर 15-20 लोग टोल नाके पर हमें जान से मारने की नीयत से आये. उनके द्वारा हमारे स्टाफ पर गाडी चढाने से उसे काफी गम्भीर चोटें आईं. बदमाशों के पास धारदार हथियार था. वे कुल्हाड़ी, लोहे के सरिये, लाठियों से टोल नाका पर बूथ के कांच और कम्प्युटर मशीनों को तोड़ दिए. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि इसके बाद वे बूथों से रुपये लूटकर ले गये. बदमाशों ने टोल की बिल्डिंग में घुसकर हमारे स्टाफ के साथ मारपीट की और गेट और खिड़कियों की तोड़फोड़ की. हमारे टोल कर्मचारी जान बचाकर भागे.
6 आरोपी गिरफ्तार
थोडी देर बाद शोर सुनकर वहां कुछ लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. यह देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. ये बदमाश पहले भी काफी बार टोल वसूली को लेकर झगड़ा कर चुके हैं. ये जान से मारने की धमकियां देते हैं. बदमाशों का कहना है कि हमारी सभी गाड़ियों को टोल फ्री करना पडे़गा. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है. सूचना के आधार पर छह आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Indore News: जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किए गए ये खास इंतजाम, सांपों को दे दिया गया कंबल
Ujjain News: उज्जैन में 800 किलो मिलावटी मावा पकड़ा गया, व्यापारियों पर होगी कार्रवाई