Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर (Jodhpur) शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के कुछ असामाजिक युवक मंगलवार शाम को 8 बजे के करीब झगड़ रहे थे. इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले दो भाई हर्ष माली और जयेश माली बीच बचाव के लिए गए और उलझ गए. उन लोगों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
2 युवकों को गिरफ्तार किया गया
हालत अब सामान्य हैं. दोनों भाइयों द्वारा दी गई एफआईआर पुलिस ने दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. सूरसागर क्षेत्र में कुछ आसमाजिक विशेष समुदाय के युवकों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव में गए दो भाइयों के साथ मारपीट की घटना के बाद शहर में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर फैल गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें मारपीट की वारदात कैद हुई.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया
जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि, आज शाम को कुछ और लड़कों का झगड़ा हो गया. इस दौरान बीच-बचाव में गए दो भाइयों के साथ मारपीट की गई. मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालात अभी सामान्य हैं. इस क्षेत्र में किसी तरह का कोई पथराव नहीं हुआ है और ना ही किसी तरह की कोई फायरिंग हुई है. झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सऊदी अरब में फंसे Sikar के शख्स ने वतन लौटकर सुनाई आपबीती, आंखें नम कर बोला-भारत जैसा कोई देश नहीं
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
जोधपुर शहर में 3 मई से धारा 144 लगाई गई है जो कि अभी तक जारी है. शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है. कल के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.
स्थानीय कांग्रेस नेता ने क्या कहा
सूरसागर क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सांखला ने बताया कि, हमारे क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है. कुछ असामाजिक युवकों में झगड़ा हो रहा था. बीच-बचाव में गए दो भाइयों के साथ मारपीट हो गई. दोनों ही समुदाय के लोगों ने कहा है कि जो भी गलत है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. इस क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं है. दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.
Kota News: राज्यसभा चुनाव से पहले BJP विधायक को पुलिस ने किया तलब, विपक्षी दल ने लगाया ये आरोप