Jodhpur Funny wedding: शादी का मौसम चल रह है. हर जोड़े कि यह ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी में कुछ विशेष और यादगार हो, जिसके लिए वह तरह तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई शादी के मंडप में धमेकदार एंट्री कर के, कोई शादी का कार्ड अलग अंदाज़ में छपवा कर करता है. वहीं ख़बरों में आने के लिए कुछ जोड़े मेकअप का सहारा लेते और पुराने राजाओं की पोशाक पहन घोड़े पर चढ़ सात फेरे लेने पहुँचते हैं. जबकि कुछ डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर प्री वेडिंग शूट भी करवाते हैं. कोई अपनी शानोशौकत को दिखाने के लिए दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर ले जाता है तो कुछ जोड़े और भी अजब-गजब जुगाड़ करके दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींंचने की कोशिश करते हैं.
शादी में अनोखी विदायी
ऐसी ही एक अनोखी शादी बीती राजस्थान के जोधपुर के दाऊ के ढाणी में देखने को मिली. जहाँ श्रुति और यश परिहार नाम के जोड़े अपने शादी को यदार बनाने के लिए कुछ करने की ठानी. शादी में दूल्हा यश परिहार घोड़ी चढ़ कर अपने ससुराल पहुंचे और जहाँ उन्होंने पूरे रीति-रिवाज शादी के रस्मों को पूरा किया गया. वैसे तो पूरी शादी ही सामान्य भारतीय रिवाजों के साथ हुयी लेकिन दुल्हन के विदाई के समय लड़की ने गाड़ी में जाने का बजाय दहेज़ में मिली स्कूटी से अपने मायके पहुंची. अब आप सोच रहे होंगे इसमें विशेष क्या है? इस शादी में दुल्हन श्रुति ने परम्पराओं से हट कर स्कूटी चला कर एक सारथी की तरह दुल्हे यश को लेकर ससुराल पहुंची. जिसके बाद इस मंज़र को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पहले भी देखने को मिली हैं ऐसी अनोखी शादियां
इससे पहले अजय शर्मा नाम के वकील ने अपनी शादी का कार्ड संविधान वाली थीम पर डिजाईन कर लोगों की तवज्जो हासिल की. वहीं सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की शादी के एक विडियो में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग मजाक रस्साकशी का खेल खेलते हैं. जबकि बीते नवंबर में हुई एक शादी में दूल्हा और दुल्हन जेसीबी से मंडप में पहुंचें और ड्राईवर की गलती से वह फनी अंदाज़ में नेचे गिरत जाते हैं, जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
यह भी पढ़ें: