Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत (water crisis) का अनोखा मामला सामने आया है. क्षेत्रवासी पानी की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदू धर्म के रीति रिवाज अनुसार शव का दाह संस्कार करने के बाद शव यात्रा में जो भी व्यक्ति शामिल होते हैं वे सभी नहाते हैं. क्षेत्र में पानी की कालाबाजारी करने वाला गैंग सक्रिय होने के चलते लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर लोग आक्रोशित हो गए और पंचायत समिति के बाहर पहुंचे. मामला सामने आते ही ओसियां विधानसभा के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने राजस्थान सरकार व मौजूदा विधायक दिव्या मदेरणा पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं और हमारी विधायक मुख्यमंत्री तय करने और अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं, उनको फुर्सत मिले तो अपनी विधानसभा की ओर एक बार ध्यान दें.


पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है. मौजूदा हालात ऐसे हैं कि सड़कें नहीं हैं, पानी बिजली की किल्लत के चलते लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मौजूदा विधायक दिव्या मदेरणा मुख्यमंत्री तय करने में व्यस्त हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री तय करने से फुर्सत मिल गई है तो अपने विधानसभा क्षेत्र की तरफ ध्यान दें. वे जिनके घर में मौत हो गई है उनके घर तक पानी का इंतजाम करें. मौजूदा विधायक सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रतिदिन सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दिखा रही हैं और जनता को मूर्ख बना रही हैं. वहीं राजस्थान सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.


लोगों ने लगाया ये आरोप
ओसियां विधानसभा क्षेत्र के चौहानों की ढाणी के रहने वाले मग सिंह ने बताया कि, उनकी भाभी का दीपावली के दिन स्वर्गवास हो गया था. शव का दाह संस्कार करके हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नहाने के लिए पहुंचे. यहां पर सरकारी ट्यूबवेल और पानी की टंकी भी मौजूद है लेकिन पानी नहीं था तो हमारे रिश्तेदारों ने पानी का टैंकर रुपए देकर मंगवाया. उस पानी से हमारे घर आए हुए करीब डेढ़ सौ मेहमान जो शव यात्रा में शामिल हुए थे नहाकर गए. उसके बाद तीसरे के दिन स्नान के लिए हमने पानी के लिए फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. वहीं बिजली विभाग ने बिजली काट दी. बिजली विभाग को हमने फोन किया तो उन्होंने सिर्फ 10 मिनट के लिए बिजली दी.  हमारे घर पर मेहमान आए हुए थे वे नहा भी नहीं पाए. हमारे क्षेत्र में पानी की कालाबाजारी चल रही है. पानी के टैंकर रुपए देकर खरीदने को मजबूर किया जा रहा है और इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.


Rajasthan News: चुनावी साल में राजस्थान सरकार देगी नौकरी की सौगात, अगले एक साल में मिलेंगी ये नौकरियां