Jodhpur News: युवक ने जान की बाजी लगाकर बचाई बेजुबान हिरण को बचाया, रेस्क्यू का हुआ Video Viral
Jodhpur Viral Video: प्रेम पटेल नाम के युवक ने हिरण को बहते पानी में पकड़ा और जब खुद बहने लगा तो नाले के बाहर खड़े लोगों ने उसका हाथ पकड़कर उसे बहने से रोक लिया.
Rajasthan News: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें बेजुबान जानवरों के रेस्क्यू करते हुए खबरें अधिकतर सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस विडियो में एक व्यक्ति हिरण के बच्चे को रेस्क्यू करता हुआ दिखाई दे रहा है. अपनी जान की परवाह किए बिना युवक ने हिरण के बच्चे बेबी डियर की जान बचाई. युवक तेज धारा में बह रहे नाले में हीरो की तरह कूदा और हिरण के बच्चे को नाले के बाहर ले आया.
हर तरफ हो रही तारीफ
नाले में गिरने के बाद मौत से जूझ रहे चिंकारा को इस युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया. हालांकि बाद में कुछ अन्य युवकों ने भी उसका सहयोग किया, जिससे चिंकारा की जान बच गई. उफनते नाले में उतरकर इस साहसिक काम को करने वाले युवक की काफी प्रशंसा हो रही है. ऐसे लोगों को देख कर लगता है इंसानियत आज भी जिंदा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हिरण के बच्चे को बचाकर युवक ने लोगों का दिल जीत लिया.
जोधपुर अपणायात और जीव दया की अनोखी तस्वीर युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर ओपन ते नाले से हिरण को किया रेस्क्यू@ABPNews @abp_karan @RajCMO pic.twitter.com/VZa2DyHWQj
— करनपुरी (@abp_karan) July 28, 2022
भारी बारिश जारी
जोधपुर शहर में भी बादल जमकर बरस रहे हैं. मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले सब उफान पर हैं. जल का तांडव कहर बरपा रहा है. भारी बारिश के कारण रेगिस्तानी क्षेत्र के रेतीले टीलों के बीच पानी हिलोरें मार रहा है. तालाब भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. जगह-जगह बरसाती नदी-नाले बहने से सड़क मार्ग भी प्रभावित हो रहा है. कई दिन से बारिश का दौर आज भी जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
लगा दिया जान की बाजी
यहां प्रेम पटेल नाम के युवक ने एक चिंकारा को बहते पानी में पकड़ा और जब वह खुद बहने लगा तो नहर के बाहर खड़े अन्य लोगों ने उसका हाथ पकड़कर उसे बहने से रोक लिया. इसके बाद मौके पर एक सीढ़ी लाई गई, जिसके जरिये युवक नाले के बाहर आया और चिंकारा की जान बचाने में कामयाब हो गया. छोटे हिरण को बचाने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस युवक की सभी तारीफ कर रहे हैं.