Jodhpur Education News: राजस्थान के जोधपुर(Jodhpur) में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट के लिए 672.5 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय, जोधपुर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री ने जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए 672.5 करोड़ रूपये की संशोधित राशि को मंजूरी दी है. यह संस्थान जोधपुर में 66 बीघा भूमि में स्थापित किया जाएगा.  गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में 400 करोड़ रूपये फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए आवंटित किये गये थे. 

 

क्या होंगी संस्थान की खासियत

बता दें कि राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान को स्टेट ऑफ द आर्ट के रूप में विकसित किया जायेगा. संस्थान का परिसर शून्य अपशिष्ट, शून्य बिजली और शून्य पानी के साथ नेट जीरो कैंपस होगा. यह भवन पर्यावरण हितैषी भवन होगा.इसी के साथ ये राजस्थान राज्य में अपनी तरह का यह पहला निर्माण होगा. 

 

छात्रों की संख्या को 4,000 तक संशोधित किया गया है

प्रारंभ में संस्थान के लिए 1,400 छात्रों की क्षमता की सोच रखी गई थी. अब यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों की संख्या को देखते हुए छात्रों की संख्या को 4,000 तक संशोधित किया गया है. छात्रों के लाभ और आगामी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज के लिए राजस्थान राज्य में आईटी वातावरण बनाने के लिए सुविधाओं को तदनुसार संशोधित किया गया है. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट के तहत चार स्कूल प्रस्तावित हैं. इसमें स्कूल ऑफ फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन सिस्टम, स्कूल ऑफ फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंट्स एंड मार्केट्स, स्कूल ऑफ फाइनेंशियल सिस्टम्स एंड एनालिटिक्स और स्कूल ऑफ फिनटेक इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप हैं. 

 

कई सुविधाओं से लैस होगा संस्थान

संस्थान में स्मार्ट क्लासरूम, ट्यूटोरियल रूम, लेक्चर थिएटर, फ्लिप क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, कंप्यूटर सेंटर, सेंट्रल लाइब्रेरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सेमिनार हॉल बोर्ड रूम, 1,000 छात्रों के लिए ऑडिटोरियम, खेल सुविधाएं आदि होंगी. संस्थान में गेस्ट हाउस, एकेडमिक ब्लॉक, कार्यशालाएं, छात्रावास, फैकल्टी ब्लॉक, गैर-शिक्षण ब्लॉक, डीन और निदेशक निवास सहित 11,55,500 वर्ग फुट में निर्माण होगा. इसमें शिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए अत्याधुनिक आईटी सुविधाएं होंगी.समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रखंडों की योजनाओं एवं उन्नयन की स्वीकृति भी प्रदान की गई. संस्थान का निर्माण दो साल में पूरा किया जाएगा. यह सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कार्य लिया जाएगा. बता दें कि  समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें