Ramanavmi 2023: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव 30 मार्च को मनाया जाएगा. रामनवमी को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जोधपुर के सभी श्रीराम और हनुमान मंदिरों में रामनवमी महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव के दिन रामनवमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में रामनवमी का विशेष महत्व है.


धार्मिक मान्यता के अनुसार जूही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म राजा दशरथ के घर पर हुआ था. इस दिन प्रभु श्री राम की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राम राज्य की स्थापना के लिए पूरे प्रांत के 3 हजार गांवो में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 




रामनवमी पर 400 झांकियों की शोभायात्रा 


भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव में जोधपुर की शोभायात्रा बहुत ही अद्भुत होगी, जिसमें 400 से अधिक झांकियां, भजन मंडलियां और देश के कोने-कोने के लोक कलाकारों के साथ 25 से अधिक हिंदू योद्धाओं को तैयार करने वाले अखाड़े, एक ही गणवेश में 500 से अधिक मंगलगान गाती महिलाएं इस शोभायात्रा में चलेगी. यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी और रात 9 बजे रामनवमी की शोभायात्रा की झांकियों का समापन होगा. जोधपुर शहर में रामनवमी के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं.


विश्व हिंदू परिषद की रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से जोधपुर में विराट शोभा यात्रा निकालने की तैयारियां की जा रही हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महानगर प्रखंड के सभी क्षेत्रों से झांकियों का पंजीयन अंतिम चरण में है.




भगवा ध्वज और टीशर्ट की बाजार में बड़ी मांग


जोधपुर शहर में भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा हैं.रामनवमी के लिए बाजार भी सज चुके हैं. बाजारों में कई तरह के छोटे-बड़े भगवा ध्वज भगवा दुपट्टे, भगवा पगड़ी और भगवा टी शर्ट के साथ सीताराम, श्रीराम, अयोध्या के राममंदिर और हनुमान जी के विराट स्वरूप के प्रिंट किए हुए टीशर्ट भी बाजार में उपलब्ध है. इन दिनों बाजार में भगवा ध्वज और टी-शर्ट की भारी मांग है. एक दुकानदार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों में भारी उत्साह  है. लोग खरीदारी भी कर रहे है.


ये भी पढ़ें: Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय की 3 टीचर्स ने एचओडी पर लगाए गंभीर आरोप, अभी तक कोई एक्शन नहीं