Rajasthan News: जोधपुर रेंज के आईजी ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, बोले- 'फेक न्यूज फैलाने वालों पर...'
Rajasthan Elections 2023: महानिरीक्षक पुलिस ने सभी पुलिस अधिकारियों को जिलें में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये कर्मचारियों को इटेलीजेंस व सूचना तंत्र विकसित करने के आदेश दिए.
Jodhpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों सक्रिय हो चुकी है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जय नारायण शेर लगातार अलग-अलग क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में जिले की भौगोलिक स्थिति का आंकलन किया गया. इस दौरान आईजी ने जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील चुनाव केंद्रों के साथ पुलिस टीमों, एरिया व जोनल, पुलिस मोबाइल पार्टी, सेक्टर अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों की भूमिका, जिले का फोर्स डिप्लॉमेन्ट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान आदि का विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
पुलिस थाना कल्याणपुर में महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के साथ जिला पुलिस अधीक्षक ने थाने के कर्मचारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही, हल्के के सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक के साथ आगामी चुनाव को लेकर विचार विर्मश किया गया. इस दौरान चुनाव को लेकर सभी से पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और भयमुक्त शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर चर्चा की गयी.
फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस जयनारायण शेर ने बताया कि राजस्थान पुलिस का लक्ष्य भयमुक्त, स्वतन्त्र निष्पक्ष चुनाव करवाने के साथ पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर कायम करना हैं. इसके साथ बताया कि चुनाव के दौरान कोई भी आमजन फेक न्यूज और अफवाह पर ध्यान नही दें. अगर कोई इस प्रकार फेक न्यूज और अफवाह फैलाता है तो राजस्थान पुलिस की हेल्प लाइन नम्बर 9530429258 पर जानकारी देकर कार्रवाई करवा सकते हैं. चुनाव से संबंधित अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये गए हैं.
महानिरीक्षक पुलिस ने सभी पुलिस अधिकारियों को जिलें में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये कर्मचारियों को इटेलीजेंस व सूचना तंत्र विकसित करने के आदेश दिए. साथ ही, शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने कानून व्यवस्था व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने निर्देश दिये. आईजी ने कहा कि जिले के सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक के साथ पुलिस के अधिकारियों से चुनाव के सम्बन्ध में मिटिंग कर आवश्यक चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: