मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई
Jodhpur News: जोधपुर में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की से उसके मौसेरे भाई ने रेप किया. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया है.
![मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई jodhpur rape case: Cousin brother blackmailed minor ann मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/2912bfe5e309db964ddf8b15710d9a861725099388396211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Rape Case: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में लगातार दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब अपणायत के शहर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की का उसके मौसेरे भाई ने रेप किया. पीड़िता अपने परिजानो के साथ पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.
लगातार धमकी दे रहा था आरोपी
पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि वो आठवीं क्लास में पढ़ती है. वो फोन पर अक्सर अपने दोस्त से बात करती थी. इसका पता उसके 30 साल के मौसेरे भाई को लग गया. इसके बाद वो धमकाने लगा. वह पिछले 5 महीने से नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर लगातार रेप करता रहा.
जोधपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आखिरकार एक दिन नाबालिग छात्रा के पेट में दर्द हुआ. रोज रोज की दरिंदगी से आखिर परेशान होकर हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने दिया गर्भपात की गोलियां
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के साथ लगातार रेप के चलते वो गर्भवती भी हुई थी. ऐसे में आरोपी युवक ने गर्भपात की गोलियां दी. आरोपी ने साथ ही धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. जिस लड़के से तू बात करती है. वो सभी को बता दूंगा. इसी डर से पीड़ित लगातार ब्लैकमेल होती रही.
मां के घर से जाने के बाद आरोपी आता था घर
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, पीड़िता की मां जब काम पर जाती थी, उसके बाद वह पीछे से घर पर आ जाता और डरा धमका कर मौसेरी बहन के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढ़ें: जयपुर में अब घर बनाना हुआ महंगा! 7 साल बाद JDA ने बढ़ाए जमीन के रेट, ये है सबसे महंगा एरिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)