जोधपुर में 3 साल की बच्ची से दरिंदगी, खून से लथपथ मिली मासूम, CCTV में दिखा आरोपी
Jodhpur Rape: बच्ची मंदिर के बाहर अपनी मां के पास सो रही थी जब एक अज्ञात व्यक्ति उसे उठा ले गया. सुबह बच्ची खून से लथपथ मिली. उसकी कमर बुरी तरह से छिली हुई थी और होंठ पर भी काटने के निशान थे.
![जोधपुर में 3 साल की बच्ची से दरिंदगी, खून से लथपथ मिली मासूम, CCTV में दिखा आरोपी Jodhpur Rape Case Man Rapes 3 Year old girl Seen in CCTV Footage Arrested ANN जोधपुर में 3 साल की बच्ची से दरिंदगी, खून से लथपथ मिली मासूम, CCTV में दिखा आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/c5ab920ea0ddaebb5610ba7f6842d00f1724041970297584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur 3 Year Old Girl Rape Case: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में मात्र 3 साल की मासूम के साथ हवस के भूखे भेड़िए ने दरिंदगी को अंजाम दिया. अपणायत के शहर जोधपुर को शर्मशार करने वाली इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम हरीश सिंधी बताया जा रहा है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मंदिर के बाहर मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को एक अज्ञात युवक उठा ले गया. सुबह 6:00 बजे गाय का चारा बेचने वाली महिला ने ओढ़ने में लिपटी बच्ची को देखा और परिजनों को सूचना दी.
पीठ छिली, होठों पर काटने के निशान
इसके बाद भी मासूम के भोले भाले माता-पिता को 2 घंटे तक उसके साथ हुई हैवानियत का पता नहीं चला. उन्होंने बच्ची के शरीर से खून निकलता देखा तो पुष्टि हुई. मासूम की पूरी कमर छीली हुई थी और होंठ पर काटने के निशान थे.
अस्पताल बच्ची का इलाज जारी
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल टीम भी आई. आरोपी का सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया था. वीडियो में 2:00 बजे आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता नजर आ रहा है.
बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभय कमांड सेंटर के कैमरे चेक किए गए और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं.
आइसक्रीम के बहाने बच्ची को ले गया
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 बजे तक बच्ची अपने माता-पिता के साथ मंदिर के पास ही थी. जानकारी के अनुसार आरोपी नींद में सो रही बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने उठा ले गया. सीसीटीवी वीडियो फुटेज में आरोपी युवक बच्ची को कंधे पर उठाकर ले जाता नजर आया.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Rape: मंदिर के बाहर मां के साथ सो रही थी 3 साल की मासूम, शख्स ने उठाकर किया रेप, अशोक गहलोत बोले- ‘मैं CM...’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)