Rajasthan News: राजस्थान सरकार 48 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट मेंस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस भर्ती परीक्षा को बिना किसी परेशानी के करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर थी. इस भर्ती परीक्षा के पहले दिन पेपर लीक मामले में शक के आधार पर पेपर लीक गैंग के 5 सदस्यों सहित 30 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया गया. जांच के बाद पता चला कि 3 अभ्यार्थियों के पास जो पेपर था, वह फेक पेपर था पेपर तो लीक नहीं हुआ, लेकिन इस भर्ती परीक्षा के लिए नेट बंदी लागू की गई थी. इस नेट बंदी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी.


शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अचानक इंटरनेट बंद कर दी की गई थी. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़. ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के चलते लोग अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर पा रहे थे. वहीं व्यापारियों के सामने भी बड़ा संकट हो गया थी. इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़. इंटरनेट की दुनिया में पिछले कुछ समय से स्वाभाविक रूप से हर कोई ऑनलाइन पेमेंट के सहारे ही अपने आम दिनों के काम करते हैं.


नहीं हो रहा था ऑनलाइन पेमेंट


जोधपुर शहर के व्यापारी विक्रम ने बताया कि अचानक इंटरनेट बंद होने से दुकान का कनेक्शन बिल्कुल टूट गया. उन्होंने बताया कि ग्राहक आते हैं, लेकिन इंटरनेट बंद होने के कारण वह भुगतान नहीं कर सकते. ऐसे में पेमेंट नहीं हो रहा था, जिससे आम दिनों की तुलना में 30% व्यापार कम हुआ. व्यापारियों का कहना था कि सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. इस तरह से इंटरनेट बंद कर आपातकाल जैसी स्थिति से सभी को परेशानी होती है.


REET मेंस शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कई लोग दूर-दराज से यहां पहुंचे हुए हैं. कई लोग तो अपने साथ कैश पेमेंट लेकर पहुंचे हैं. उनको तो परेशानी नहीं हो रही है. कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जो रोजाना ट्रेवल का काम करते हैं. उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी. छोटे से बड़े काम ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किए जा रहे थे, लेकिन इंटरनेट बंद होने के चलते सारे काम अटक रहा था.


भवानी सिंह ने बताया कि आम दिनों की तरह और काम के लिए बाजार में निकल रहे हैं. इनके सामने बड़ी परेशानी यह है कि दिनभर फील्ड का काम करने के दौरान पेट्रोल भरवाने से लेकर किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन पेमेंट के अलावा कोई दूसरा जरिया नहीं था. इस वजह से ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


ये भी पढ़ें: REET 2023 Mains: राजस्थान के 11 जिलों में नहीं चल रहा है इंटरनेट, इस वजह से सरकार ने उठाया कदम