Jodhpur News: जोधपुर में बिहार के परिवार के 'धर्मांतरण' की कोशिश पर बवाल, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार
जोधपुर में कथित तौर पर धर्मांतरण की कोशिश के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. बिहार के चौहान परिवार को कथित रूप से ईसाई धर्म स्वीकार कराने घर कुछ लोग आए थे.
Jodhpur News: देश में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कठोर नियम और कानून बनाए गए हैं लेकिन फिर भी धर्म परिवर्तन नहीं रुक रहा है. जोधपुर की कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के दो नंबर सेक्टर में बीती रात कथित तौर पर धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर मौके पर पुलिस को बुलाया. बिहार के चौहान परिवार को कथित रूप से ईसाई धर्म स्वीकार कराने घर पर कुछ लोग पहुंचे थे. धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम शुरू होने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करनेवाला दंपत्ति गिरफ्तार
हंगामा बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने वालों को गिरफ्तार किया. एक तमिल दंपत्ति एक बिहार की महिला को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था. बीती रात काली गृह में रहने वाले परिवार को कई दिनों से कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. रविवार रात को घर उन लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में परिवार के धर्मांतरण की कोशिश शुरू हुई. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग जमा हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया. क्षेत्रवासी मूल भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण पर पुलिस चौकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने बताया कि रात की घटना के बाद एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. दंपत्ति मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है.
Udaipur: बिहार के पूर्णिया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में Rajasthan के 8 मजदूरों की मौत, 5 घायल
थाना अधिकारी सुमेर दान चारण ने बताया कि रात को हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने धर्मांतरण का कार्यक्रम चलने की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले एक दंपत्ति को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार किया है. बिहार के परिवार की महिला के घर पर शोभावतों की ढाणी जेपी नगर निवासी पादरी सेम राजा सिंह और पत्नी मौजूद थीं. हालांकि महिला ने बताया कि उसने उन्हें खाने पर न्योता दिया था. तमिल दंपत्ति को कोर्ट में पेश किया गया है. मूलत बिहार का निवासी परिवार हाल ही में जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में रहने आया है. परिवार के मुखिया की कुछ समय पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.
विश्व हिंदू परिषद ने 15-20 परिवारों का किया विरोध
घर के मुखिया की मौत के बाद परिवार की आर्थिक हालत कमजोर हो गई. परेशानी में घिरा बिहार के परिवार यीशु से प्रार्थना करने लगा. परिवार का दावा है कि 3 साल पहले ही धर्म परिवर्तन कर लिया था क्योंकि हमारी मदद होती थी. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि रात को सूचना मिलते ही सभी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि कुछ पुरुष पादरी और महिला पादरी लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहे थे और कुछ लोगों ने परिवर्तन पहले से ही कर रखा था. ऐसे 15 से 20 परिवारों का हमने विरोध किया और पुलिस को बुलाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस क्षेत्र में मिशनरी के लोग गरीब और मजदूर वर्ग को निशाना बनाकर क्रिश्चियन बना रहे हैं.
Bharatpur News: शादी वाले घर में फूड प्वॉइजनिंग से 16 लोग हुए बीमार, दूल्हा-दुल्हन इलाज के लिए रेफर