Jodhpur News: जोधपुर में गांव से लेकर शहर तक पैर पसार रहा है कोरोना, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी मिले संक्रमित
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर के आईआईटी में 8 छात्र तो एम्स व मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. जोधपुर शहर से जुड़े गांव डांगियावास, भीकमकोर, तिंवरी ,बावड़ी में भी संक्रमित मिले हैं.
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना संक्रमण गांव से शहर तक फैल रहा है. दरअसल 50 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य सरकार व जोधपुर प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना 1305 सैंपल लिए गए थे वहीं इसमें 3.83 फीसदी संक्रमित सामने आए हैं. आईआईटी जोधपुर में 8 विद्यार्थी तो वहीं एम्स व मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं.
जोधपुर जिले में गांव से शहर तक कोरोना के संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है. जोधपुर शहर से जुड़े गांव डांगियावास, भीकमकोर, तिंवरी ,बावड़ी से संक्रमित निकले हैं. बता दे कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
संक्रमितों का हालचाल खुद ले रहे हैं कलेक्टर
जोधपुर जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह शास्त्री नगर सेक्टर में पहुंचे, जहां ब्राजील से लौटे एक परिवार से मिले. बता दें कि एक ही घर में 6 कोरोना संक्रमित हैं. इस परिवार को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर बलवंत मंडा, डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह सांखला व जोन प्रभारी सिद्धार्थ मौजूद थे.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला कलेक्टर ने कोविड-19 के संबंध में जारी विशेष गाइडलाइन की पालना के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त प्रवर्तन दल बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं. इस दौरान मास्क, सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर की अनुपालना करवाई जाएगी, वहीं इसको लेकर टीमें बना ली गई हैं.
यह भी पढ़ें-
Jodhpur News: शहर में कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं! चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर
Jodhpur News: कोरोना महामारी के 2 साल बाद होटल इंडस्ट्री से आई राहत भरी खबर